सिरोही. जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियोें के साथ बैठक ली. इस दौरान प्रदेश के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अधिकारी जनहित के कार्यों को सर्चोच्च प्राथमिकता देते हुए समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. राज्य सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है और उपचार व्यवस्थाओं में धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं से कोरोना केसों में हो रही रिकवरी तथा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की . जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटीलेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें: बीकानेर: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने CSR फंड से PBM अस्पताल को दिए 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिले में चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी लेने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सिरोही नगर परिषद की ओर से राजीव नगर आयकर कार्यालय के पास जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए. साथ ही जिला सामान्य चिकित्सालय में कोविड के मरीजों को कोविड प्रोटक्शन सामग्री के तहत सैनिटाइजर, थ्री-लेयर मास्क, ओ-2 मास्क और 90 रिजर्व बैग का वितरण किया.
वहीं,शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने नगरपालिका जावाल में आक्सीजन प्लांट लगाने और एचजी इन्फ्रा इंजीनिरिंग जोधपुर की ओर से जिले में आक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है. उन प्लांटों को कालन्द्री और सिलदर में लगाने का अनुरोध किया गया. साथ ही ब्लैक फंगस बीमारी को चिरंजीवी योजना एवं भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सम्मलित किए जाने की मांग की.
पढ़ें: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रामगढ़ सीएचसी को दिए गए 7 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण
बैठक में रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने जिले में बिजली आपूर्ति में बाधा की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाया. बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में कोविड.-19 संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए जिला मुख्यालय के अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाकर उपचार की व्यवस्था की गई है. केयर सेंटर में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन एवं दवाईयों की व्यवस्था की गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में किए गए जागरूकता अभियान के दौरान बनाए गए चालान की स्थिति, दर्ज की गई एफआईआर, जन जागरूकता के लिए निकाली गई रैलियों, आक्सीजन के टैंकरों को एस्कॉर्ट करने, जिले की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्टों पर आने वाले की जांच और सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइंस की पालना की जानकारी दी.