सिरोही. सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डालकर लाखों रुपए लूटने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर रात की है. सेल्समैन आबूरोड और स्वरूपगंज से कलेक्शन करके पैसे लेकर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने युवक की आंखों में मिर्च डाल दी और 7 लाख 55 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
लूट की घटना जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के इसरा गांव के पास की है. सेल्समैन पंकज वैष्णव गुरुवार शाम को कलेक्शन मनी के साथ वापस आ रहा था, तभी 5 बदमाश 2 मोटरसाइकिल पर आए और उसका पीछा करने लगे. जिसके बाद 3 बदमाशों ने सेल्समैन की आंखों में मिर्च डाल दी और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बैग में 7 लाख 55 हजार की नकदी थी. लूट के बाद पीड़ित सेल्समैन ने पहले अपने मालिक को सूचना दी और बाद में पुलिस को लूट के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
पढ़ें: अजमेर में ताला चटका रहे चोर, सूने मकान से दिनदहाड़े नगदी और जेवर सहित 25 लाख की चोरी
सेल्समैन पंकज वैष्णव गुटखा-बीड़ी की फर्म में सेल्समैन का काम करता था. कंपनी के संचालक विजय त्रिवेदी ने बताया कि रोजाना की तरह पंकज आबूरोड और स्वरूपगंज के दुकानदारों से कलेक्शन मनी कलेक्ट करके आ रहा था, तभी इसरा गांव से 500 मीटर पहले ही 5 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. स्वरूपगंज थानाधिकारी भंवरलाल और उच्च अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और जांच तेज कर दी है.