सिरोही. मंगलवार को हुए चुनाव में कांग्रेस को 22 व भाजपा को 1 मत मिले जबकि भाजपा के छह पार्षद चुने गए थे. पालिकाध्यक्ष के तौर पर जीतू राणा निर्वाचित हुए. इधर कानून व्यवस्था का माकूल इंतजाम रहा. प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व संपूर्ण लवाजमा नजरें गढ़ाए था.
सोमवार सुबह से ही समूचा क्षेत्र सुरक्षा के घेरे में था. वहीं कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद देर रात तक जोड़ तोड़ की राजनीति पर कयास हावी थे. माउंट आबू नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के 18 पार्षद व भाजपा के 6 व 1 पार्षद निर्दलीय के रूप में चुनाव जीते थे. नतीजों के बाद पालिकाध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में खींचतान हुई. खींचतान के बीच पार्षदों की रायषुमारी के बाद जीतु राणा अध्यक्ष बाद के लिए कांग्रेस के प्रत्याषी के रूप में नामाकंन भरा.
यह भी पढे़ं- सरकार की उपलब्धियों के कारण ही भाजपा को हार का सामना करना पड़ा: डॉ. रघु शर्मा
भाजपा में हाईब्रिड प्रणाली के तहत रीना परमार को मैदान में उतारा. सोमवार को पालिका अध्यक्ष को लेकर पार्षदों ने वोट डाले जिसमें 22 वोट कांग्रेस के प्रत्याषी जीतु राणा को मिले. वहीं भाजपा के प्रत्याषी रीना परमार को मात्र 3 वोट मिले. भाजपा खेमे से 3 वोट कांग्रेस के जीतु राणा को मिले. भाजपा से हुई क्राॅस वोटिंग के बाद भाजपा में हलचल मच गई है. पालिकाध्यक्ष के चुनाव को देखते हुए मतदान स्थल नगरपालिका में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन, आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार, माउंट आबू थानाधिकारी अचलसिंह सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा. जीतु राणा की जीत के बाद रिटर्निग अधिकारी ने जीतु राणा को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई.