सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित झाड़ोली में बुधवार को एक महिला और तीन बच्चे आगरा फोर्ट की चपेट में आ गए थे. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया. हादसे के बाद से पुलिस शवों की शिनाख्ती के प्रयास कर रही थी.
पुलिस ने अब शवों की शिनाख्त पूरी कर ली है. मामले में मालेरा निवासी एक व्यक्ति ने मृतका की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है. पिता ने बताया कि उसकी पुत्री कनिया का विवाह बेकरिया में हुआ था. जहां से वह अपने दो बेटों किशना और मोंटू के साथ 8 साल की बेटी लीला को लेकर निकली थी. जिनकी हादसे में मौत हो गई.
पढ़ें: नामांकन से पहले राजेंद्र गहलोत ने गणेश मंदिर पहुंचकर लगाई धोक, भाजपा मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत
हादसे के कारणों के बारे में पुलिस अब भी छानबीन में लगी हुई है. फिलहाल पुलिस ने प्रथम दृष्टया में हादसे को आत्महत्या करना बताया है. हादसे की सूचना पर ससुराल और पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और शव उनको सौंप दिया गया. मृतका के पीहर और ससुराल पक्ष वालों से पूछताछ जारी है.