ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिम सीज, 6 लोग हिरासत में - gym seize on lock down violation

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच इसकी पालना नहीं करने और उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में जिले के आबूरोड़ में एक जिम संचालक द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिम को सीज किया. साथ ही 6 लोगों को हिरासत में लिया गया.

सिरोही में जिम सीज, Gym seized in sirohi
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जिम सीज
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:20 AM IST

सिरोही. जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबूरोड़ में एक जिम को सीज किया है. प्रशासन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आबूरोड़ के शांति कुंज पार्क के सामने स्थित एक जिम में लोगों की आवाजाही हो रही है और जिम खुला है. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की और मौके से 6 लोगों को हिरासत में लिया.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जिम सीज

जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड़ में क्रॉस फीट नाम के एक जिम में लोगों के सुबह-शाम आने और व्यायाम कर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने जिम पर छापा मारा. प्रशासन की टीम तहसीलदार दिनेश आचार्य के निर्देश पर पालिका अधिशासी अधिकारी त्रिकम दान चारण, आबूरोड़ शहर पुलिस के सब इंस्पेक्टर गनी मोहम्मद, पटवारी सुखराज और चम्पत राज के साथ जिम पर पहुंची. मौके पर नीचे आधा शटर खुला हुआ था.

पढ़ेंः मजबूरी इसी का नाम है...खेत में बिखरे दानों को चुनकर बुझा रहे पेट की आग

जिस पर पूरी टीम नीचे होकर थर्ड फ्लोर पाए मौजूद जिम पर पहुंची. जिम के बाहर प्रशासन द्वारा चस्पा किया गया नोटिस फटा हुआ मिला. प्रशासन ने अंदर जाकर देखा तो वहां कोई भी नहीं मिला, जिस पर पर बिल्डिंग की छत देखी गई. पुनः जिम में आकर देखा और तलाशी ली गई. इस दौरान जिम में आए 6 युवक जिम के कोने में मौजूद शौचालय में जाकर छुप गए थे. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सबको बाहर निकाला.

पढ़ेंः COVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य

पुलिस 6 युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई. जहां नियामानुसार कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सिरोही जिला प्रशासन लगातार सख्त बना हुआ है.

सिरोही. जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबूरोड़ में एक जिम को सीज किया है. प्रशासन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आबूरोड़ के शांति कुंज पार्क के सामने स्थित एक जिम में लोगों की आवाजाही हो रही है और जिम खुला है. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की और मौके से 6 लोगों को हिरासत में लिया.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जिम सीज

जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड़ में क्रॉस फीट नाम के एक जिम में लोगों के सुबह-शाम आने और व्यायाम कर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने जिम पर छापा मारा. प्रशासन की टीम तहसीलदार दिनेश आचार्य के निर्देश पर पालिका अधिशासी अधिकारी त्रिकम दान चारण, आबूरोड़ शहर पुलिस के सब इंस्पेक्टर गनी मोहम्मद, पटवारी सुखराज और चम्पत राज के साथ जिम पर पहुंची. मौके पर नीचे आधा शटर खुला हुआ था.

पढ़ेंः मजबूरी इसी का नाम है...खेत में बिखरे दानों को चुनकर बुझा रहे पेट की आग

जिस पर पूरी टीम नीचे होकर थर्ड फ्लोर पाए मौजूद जिम पर पहुंची. जिम के बाहर प्रशासन द्वारा चस्पा किया गया नोटिस फटा हुआ मिला. प्रशासन ने अंदर जाकर देखा तो वहां कोई भी नहीं मिला, जिस पर पर बिल्डिंग की छत देखी गई. पुनः जिम में आकर देखा और तलाशी ली गई. इस दौरान जिम में आए 6 युवक जिम के कोने में मौजूद शौचालय में जाकर छुप गए थे. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सबको बाहर निकाला.

पढ़ेंः COVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य

पुलिस 6 युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई. जहां नियामानुसार कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सिरोही जिला प्रशासन लगातार सख्त बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.