सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में बुधवार को कार और टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई. कार में कुल 6 लोग सवार थे. हादसे के दौरान सभी 6 की (Six died in Sirohi road accident) मौत हो गई. कार सवार लोग गुजरात जा रहे थे. बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. हादसा इतना भीषण था कि कार में सभी लोग बुरी तरफ से फंस गए थे. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दो घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में टैंकर और कार में बुधवार शाम को जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया है. घायल को गुजरात ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया.
पढ़ें. Road Accident in Bharatpur: अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत, 3 घायल
जानकारी के अनुसार कार में सवार पाली जिले के बाली तहसील के बड़ा गुडा गुमानसिंह निवासी देवासी समाज का परिवार सिरोही में सारनेश्वर मेले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर गुजरात के अहमदाबाद स्थित कलोल जा रहे थे जंहा उनका व्यवसाय है. मावल कट पर एक बाइक सवार अचानक से कार के सामने आ गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार मावल कट से दूसरी तरफ के रोड पर चली गई. घटना में सामने से गुजरात की ओर से आ रहे गैस से टैंकर ने कार को चपेट में ले लिया. टैंकर से भिड़ने के बाद कार उसके आगे करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई. घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. सूचना पर रीको थानाधिकारी सुजानाराम मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे. कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेसक्यू शुरू किया. दुर्घटना में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं दो लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जंहा उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद जिला कलेक्टर डॉ. भवरलाल चौधरी, एसपी ममता गुप्ता, सीओ योगेश कुमार शर्मा, एसडीएम अरविन्द शर्मा, तहसीलदार रायचंद देवासी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. हादसे में एक 23 वर्षीय महिला, 12 साल की लड़की सहित 4 युवकों की मौत हो गई है. सभी मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है.
गहलोत व वसुंधरा ने जताई संवेदनाः सिरोही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के मामले में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके संवेदना जताई है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एनएच 27 पर हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करे एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करे. वहीं, वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिरोही में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा घायलों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना करती हूं. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.