सिरोही. जिले में पिण्डवाड़ा पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2600 किलो डोडा पोस्त पकड़ा (Doda saw dust seized in Sirohi) है. पकड़े गए मादक पदार्थ की बाजार कीमत 55 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.
पिण्डवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को उदयपुर-पिण्डवाड़ा हाइवे पर नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई. इसमें भारी मात्रा में यूरिया खाद भरा हुआ था. पुलिस को शक होने पर पर खाद के कट्टों को उतरवा कर नीचे रखे बोरे और कट्टों को चैक किया गया. इनमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त पाया गया. ट्रक से 2600 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है. मादक पदार्थ की यह खेप बाड़मेर ले जाई रही (Doda saw dust smuggling in Sirohi) थी. पुलिस ने मामले में बाड़मेर जिले के गोनरी नाड़ी रावतसर निवासी रामाराम जाट को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पिण्डवाड़ा थाने के कांस्टेबल लोकेश कुमार व अभयसिंह की मुख्य भूमिका रही.
पढ़ें: पशु आहार के नाम पर मादक पदार्थ का व्यापार... 4600 किलो डोडा पोस्त बरामद...1.50 करोड़ है कीमत