ETV Bharat / state

कांस्टेबल का कोई वजूद नहीं है, करूंगा UPSC की तैयारी...लिखकर SP को सौंपा इस्तीफा - सिरोही पुलिस महकमा

सिरोही पुलिस महकमा एक बार फिर चर्चा में है. एक कांस्टेबल ने अपना इस्तीफा पत्र एसपी को सौंपा है, जो चर्चा का विषय बन गया है. जानिए पूरा मामला...

Constable submits resignation to SP
राजस्थान पुलिस
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 2:36 PM IST

सिरोही. जिले में पुलिस महकमा एक फिर से चर्चा में है. दरअसल, दो दिन पूर्व जिले में थानाधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई. जिसमे कई थानाधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. तबादला सूची में अनादारा थानाधिकारी गीता सिंह के तबादले से खफा एक कांस्टेबल ने एसपी को इस्तीफा दे (Constable submits resignation to SP) दिया.

कांस्टेबल जीतेन्द्र कुंडारा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैंने जब पुलिस विभाग ज्वाइन की तब सुना था कि कांस्टेबल महत्वपूर्ण पद है.लेकिन कार्य के दौरान पता चला कि यह नगन्य है, जिसका कोई वजूद नहीं है. इसमें विभाग के केवल उच्चाधिकारियों की ही मान्यता है. इसलिए मैं अन्य अधिकारी बनने की योग्यता रखता हूं. ऐसे में मैं इस्तीफा देकर यूपीएससी की तैयारी करूंगा.

Constable submits resignation to SP in Sirohi
कांस्टेबल का इस्तीफा

पढ़ें: कोर्ट ने कहा-अनुशासित पुलिस बल में रोजगार के लिए नैतिक मानकों का होना आवश्यक, एकलपीठ के आदेश को किया अपास्त

मामले को लेकर एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांस्टेबल की ओर से तबदला सूची को लेकर बुधवार रात उन्हें मैसेज किया गया था, जिसपर एसपी ने उन्हें कार्यालय में बात करने के लिए कहा था. कांस्टेबल ने रात को एसपी के रिश्तेदारों को कॉल किया. जिसके बाद एसपी ममता गुप्ता ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसपर कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया.

सिरोही. जिले में पुलिस महकमा एक फिर से चर्चा में है. दरअसल, दो दिन पूर्व जिले में थानाधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई. जिसमे कई थानाधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. तबादला सूची में अनादारा थानाधिकारी गीता सिंह के तबादले से खफा एक कांस्टेबल ने एसपी को इस्तीफा दे (Constable submits resignation to SP) दिया.

कांस्टेबल जीतेन्द्र कुंडारा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैंने जब पुलिस विभाग ज्वाइन की तब सुना था कि कांस्टेबल महत्वपूर्ण पद है.लेकिन कार्य के दौरान पता चला कि यह नगन्य है, जिसका कोई वजूद नहीं है. इसमें विभाग के केवल उच्चाधिकारियों की ही मान्यता है. इसलिए मैं अन्य अधिकारी बनने की योग्यता रखता हूं. ऐसे में मैं इस्तीफा देकर यूपीएससी की तैयारी करूंगा.

Constable submits resignation to SP in Sirohi
कांस्टेबल का इस्तीफा

पढ़ें: कोर्ट ने कहा-अनुशासित पुलिस बल में रोजगार के लिए नैतिक मानकों का होना आवश्यक, एकलपीठ के आदेश को किया अपास्त

मामले को लेकर एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांस्टेबल की ओर से तबदला सूची को लेकर बुधवार रात उन्हें मैसेज किया गया था, जिसपर एसपी ने उन्हें कार्यालय में बात करने के लिए कहा था. कांस्टेबल ने रात को एसपी के रिश्तेदारों को कॉल किया. जिसके बाद एसपी ममता गुप्ता ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसपर कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया.

Last Updated : Sep 23, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.