सिरोही. जिले में पुलिस महकमा एक फिर से चर्चा में है. दरअसल, दो दिन पूर्व जिले में थानाधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई. जिसमे कई थानाधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. तबादला सूची में अनादारा थानाधिकारी गीता सिंह के तबादले से खफा एक कांस्टेबल ने एसपी को इस्तीफा दे (Constable submits resignation to SP) दिया.
कांस्टेबल जीतेन्द्र कुंडारा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैंने जब पुलिस विभाग ज्वाइन की तब सुना था कि कांस्टेबल महत्वपूर्ण पद है.लेकिन कार्य के दौरान पता चला कि यह नगन्य है, जिसका कोई वजूद नहीं है. इसमें विभाग के केवल उच्चाधिकारियों की ही मान्यता है. इसलिए मैं अन्य अधिकारी बनने की योग्यता रखता हूं. ऐसे में मैं इस्तीफा देकर यूपीएससी की तैयारी करूंगा.
![Constable submits resignation to SP in Sirohi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16450986_875_16450986_1663919114276.png)
मामले को लेकर एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांस्टेबल की ओर से तबदला सूची को लेकर बुधवार रात उन्हें मैसेज किया गया था, जिसपर एसपी ने उन्हें कार्यालय में बात करने के लिए कहा था. कांस्टेबल ने रात को एसपी के रिश्तेदारों को कॉल किया. जिसके बाद एसपी ममता गुप्ता ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसपर कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया.