सिरोही. जिले के आबूरोड नगरपालिका चुनाव में हलचल तेज हो गई है. जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा जहां अपना गढ़ बचाने के लिए उतरेगी तो वहीं कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने के लिए भरकस प्रयास करेगी. ऐसे में भाजपा के प्रभारी वासुदेव देवनानी ने जहां शुक्रवार को पार्टी के संभावित दावेदारों का साक्षात्कार किया तो वहीं कांग्रेस की ओर से शनिवार को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के समक्ष अपने-अपने आवेदन देकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की.
आबूरोड नगरपालिका चुनावों को लेकर शनिवार को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी आबूरोड पहुंचे. आबूरोड पहुंचने पर जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, आबूरोड नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने राज्यसभा सांसद का स्वागत किया. स्वागत के बाद बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शहर से कांग्रेस के सिबंल पर लड़ने वाले दर्जनों दावेदार मौजूद रहे. नीरज डांगी ने सभी संभावित प्रत्याशी से एक-एक करके आवेदन लिया और उनसे साक्षात्कार किया.
पढ़ेंः राजस्थान में कलेक्टर, SDM और ADM के तबादलों पर रोक, ये है वजह...
इस दौरान नीरज डांगी ने कहा कि कांग्रेस इस नगरपालिका कब चुनावो में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और आबूरोड नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. जिले में सभी जनप्रतिनिधि और नेता एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे. चुनावों में सभी गुटों को एक छत एक जाजम पर लाकर चुनाव लड़ेंगे और विजय हासिल करेंगे.