सिरोही. जिले के माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर गुरूवार रात करीब 8 बजे माउंट आबू से आबूरोड उतरते समय एक कार गहरी खाई में जा गिरी. खाई करीब 100 फीट नीचे बताई जा रही है. घटना के बाद छिपावेरी चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल के 108 की सहायता से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. ट्रामा सेंटर पर उनका उपचार जारी है. बता दें कि कार सवार युवक माउंट आबू घूमने के लिए आए थे.
जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर निवासी पांच युवक माउंट आबू घूमने के लिए आए थे. जो देर शाम को माउंट आबू से आबूरोड उतर रहे थे, तभी करीब 8 बजे गहरी धुंध और बारिश के चलते छिपावेरी के ऊपर एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी छिपावेरी चौकी को दी.
पढ़ें- अलर्टः तेज बारिश के चलते देलवाड़ा-अचलगढ़ सड़क धंसी
घटना की सूचना मिलते ही छिपावेरी चौकी के देवी सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिसकर्मी घायलों को बाहर निकालकर108 के जरिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया. घायलों का आबूरोड के ट्रामा सेंटर में उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी घायल युवकों के परिजनों को दे दी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.