ETV Bharat / state

सिरोही: माउंट आबू के होटलों के आस-पास देखी गई पैंथर की मूवमेंट, लोगों में दहशत - Aravali Hills

सिरोही के हिल स्टेशन माउंट आबू में पैंथर की मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हुई है. हालात ये है कि अब तो पैंथर होटलों में भी घूमने आ रहे है और शिकार कर रहे है. जिस कारण लोगों में भी काफी भय पैदा हो चुका है.

माउंट आबू हिल स्टेशन, sirohi latest news
मांउट आबू में पैंथर दे रहे होटलों में दस्तक
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:40 PM IST

सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में जंगली जानवरों की आवाजाही रात में होने लगी है. कई होटलों में पैंथर्स की मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हो रही. बीते दो दिन से माउंट आबू के दो अलग अलग होटलों में रात में पैंथर आया और घूम कर चला गया. एक होटल में पैंथर ने श्वान का शिकार भी किया और मुंह में दबाकर पैंथर द्वारा ले जाने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई. वहीं, पैंथर की मूवमेंट के बाद लोगों में भी भय व्याप्त है.

मांउट आबू में पैंथर दे रहे होटलों में दस्तक

बता दें कि जिले के माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों में करीब 70 पैंथर है. पैंथर की मूवमेंट अक्सर सड़क पर, खेतों में और मैदानी इलाकों में देखी जाती है. पर अब पैंथर भोजन को तलाश में रात में होटलों में भी दस्तक दे रहे है.

पिछले दो दिनों में पैंथर्स की आवाजाही माउंट आबू के अलग-अलग इलाकों में होटलों में देखी जा रही है. एक होटल जो अंचलगढ़ रोड पर स्थित है. होटल में पैंथर घुसता है और अपने शिकार को इधर उधर देखता है और होटल की तरफ बढ़ता है. होटल से वापस आते हुए मुंह में एक श्वान को दबाते हुए तस्वीर होटल में लगे सीसीटीवी कैद हुई.

पढ़ें- कोल्ड अटैक: माउंट आबू में जमी बर्फ, खंडेला और भीलवाड़ा में भी कड़ाके की ठंड

वहीं, दूसरी तस्वीर में एक होटल में पैंथर आता है और भोजन को तलाश करता है. पर कोई शिकार नहीं मिलने पर पुनः लौट जाता है. सीसीटीवी में करीब 50 सैकंड तक पैंथर की तस्वीर कैद होती है. पैंथर की मूवमेंट के बाद लोगों में डर है तो वन विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के भोजन को बाहर ना फेंकने की अपील की जा रही है. साथ ही जंगली जानवरों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करने की अपील कर रहे है.

सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में जंगली जानवरों की आवाजाही रात में होने लगी है. कई होटलों में पैंथर्स की मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हो रही. बीते दो दिन से माउंट आबू के दो अलग अलग होटलों में रात में पैंथर आया और घूम कर चला गया. एक होटल में पैंथर ने श्वान का शिकार भी किया और मुंह में दबाकर पैंथर द्वारा ले जाने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई. वहीं, पैंथर की मूवमेंट के बाद लोगों में भी भय व्याप्त है.

मांउट आबू में पैंथर दे रहे होटलों में दस्तक

बता दें कि जिले के माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों में करीब 70 पैंथर है. पैंथर की मूवमेंट अक्सर सड़क पर, खेतों में और मैदानी इलाकों में देखी जाती है. पर अब पैंथर भोजन को तलाश में रात में होटलों में भी दस्तक दे रहे है.

पिछले दो दिनों में पैंथर्स की आवाजाही माउंट आबू के अलग-अलग इलाकों में होटलों में देखी जा रही है. एक होटल जो अंचलगढ़ रोड पर स्थित है. होटल में पैंथर घुसता है और अपने शिकार को इधर उधर देखता है और होटल की तरफ बढ़ता है. होटल से वापस आते हुए मुंह में एक श्वान को दबाते हुए तस्वीर होटल में लगे सीसीटीवी कैद हुई.

पढ़ें- कोल्ड अटैक: माउंट आबू में जमी बर्फ, खंडेला और भीलवाड़ा में भी कड़ाके की ठंड

वहीं, दूसरी तस्वीर में एक होटल में पैंथर आता है और भोजन को तलाश करता है. पर कोई शिकार नहीं मिलने पर पुनः लौट जाता है. सीसीटीवी में करीब 50 सैकंड तक पैंथर की तस्वीर कैद होती है. पैंथर की मूवमेंट के बाद लोगों में डर है तो वन विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के भोजन को बाहर ना फेंकने की अपील की जा रही है. साथ ही जंगली जानवरों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करने की अपील कर रहे है.

Intro:पैंथर का मूवमेंट , श्वान का किया शिकार , सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा
एंकर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू जंगली जानवरों की आवाजाही रात्रि में होने लगी है । कई होटलों में पैंथर्स की मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हो रही । बीते दो दिन से माउंट आबू के दो अलग अलग होटलों में रात्रि में पैंथर आया और घूम कर चले गए एक होटल में पैंथर ने श्वान का भी शिकार किया और मुंह में दबाकर पैंथर द्वारा ले जाने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई । वही पैंथर की मूवमेंट के बाद लोगों में भी भय व्याप्त है । Body:सिरोही जिले के माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों में करीब 70 पैंथर है । पैंथर की मूवमेंट अक्सर सड़क पर , खेतों में और मैदानी इलाकों में देखी जाती है पर अब पैंथर भोजन को तलाश में रात्रि में होटलों में भी दस्तक दे रहे है । पिछले दो दिनों में पैंथर्स की आवाजाही माउंट आबू के अलग अलग इलाकों में होटलों में देखी । एक होटल जो अंचलगढ़ रोड स्थित है । होटल में पैंथर घुसता है और अपने शिकार को इधर उधर देखता है और होटल की तरफ बढ़ता है होटल से वापस आते हुए मुंह में एक श्वान को दबाते हुए तस्वीर होटल में लगे सीसीटीवी कैद हुई । वही दूसरी तस्वीर में एक होटल में आता है और भोजन को तलाश करता है पर कोई शिकार नही मिलने पर पुनः लौट जाता है । सीसीटीवी में करीब 50 सैकंड तक पैंथर की तस्वीर कैद होती है । Conclusion:पैंथर की मूवमेंट के बाद लोगों में डर है तो वन विभाग द्वारा लोगों सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के भोजन को बाहर ना फेंकने की अपील कर रहे है । साथ ही जंगली जानवरों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करने की अपील कर रहे है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.