सिरोही. जिले के आबूरोड-माउंटआबू मार्ग पर गुरुवार को रोडवेज बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर में बस में सवार दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद बस में सवार लोगो में भय व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया.
पढ़ें- विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर
जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज बस माउंटआबू से अहमदाबाद जा रही थी. माउंट रोड के तलहटी के निकट नागेश्वर मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई. जिसमें बस के आगे के शीशे टूट गए. वहीं बस में सवार दो लोग घायल हो गए हादसे के व्यक्त बस करीब 30-35 सवारियों से भरी हुई थी. हादसे के बाद आबूरोड डिपो से दूसरी बस मंगवाकर सवारियों को रवाना किया गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बाद में अन्य रोडवेज बस बुलाकर सवारियों को रवाना किया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.