सिरोही. जिले में गुरुवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जिला सामान्य चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन लगाकर वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश श्रीमालवीय, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार और राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने वैक्सीन लगाई.
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने वैक्सीन लगाने के बाद कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है और उसका प्रथम चरण समाप्त हो चुका है. जिले में 3917 हेल्थ केयर वर्कस ने टीके लगवाए हैं. उन्होंने कहा कोरोना वैक्सीनेशन में कोई खतरा नहीं है, यह पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से दूसरे चरण की शुरुआत हुई है, जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हैं.
पढ़ें- चूरू जिला कलेक्टर ने लगवाया कोरोना का टीका, जनता से की ये अपील...
भगवती प्रसाद ने बताया कि तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति जिनको कोरोना है या फिर कोई बिमारी है, उनको कोविड का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण में 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी और इसकी सूचना समय-समय पर दी जाएगी.
बूंदी में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत
बूंदी में कोरोना टीकाकरण में अब राजस्व सेवा का नंबर है. इसकी शुरुआत जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान और उपखंड अधिकारी ने जिला एवं उपखंड मुख्यालयों पर टीकाकरण करवाकर किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जिला अस्पताल स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण करवाया है. इनके बाद अन्य राजस्व सेवा के अधिकारी भी टीकाकरण करवा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि राजस्व सेवा के 533 कार्मिकों का टीकाकरण किया जाना है. टीकाकरण के लिए 6 सेशन साइट्स कार्यरत रहेंगी. शुक्रवार को स्थानीय निकाय कार्मिकों के लिए टीकाकरण दिवस निर्धारित किया गया है. इसके बाद पुलिस सेवा के कार्मिकों को टीकाकरण किया जाएगा.