ETV Bharat / state

सिरोहीः बुजुर्ग की हत्या और पुत्र के साथ मारपीट के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार - हत्या के आरोपी गिरफ्तार

सिरोही के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में रविवार को हुए विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या और उसके पुत्र सहित एक अन्य युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सिरोही में कोरोना वायरस,  coronavirus in sirohi, आबूरोड रीको थाना,  सिरोही में बुजुर्ग की हत्या,  सिरोही में हत्या का मामला, sirohi news,  rajasthan news
6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:58 AM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में रविवार देर रात को आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या और उसके पुत्र सहित एक अन्य युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. गौरतलब है कि थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में यह सफलता मिली.

6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में मावल में रविवार को आमने-सामने रहने वाले दो पक्षों में जोरदार झड़प और मारपीट हो गई. एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर हमला बोलते हुए एक बुजुर्ग की हत्या कर दी और उसके पुत्र सहित अन्य युवक को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर टीम गठित कर हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.

पढ़ेंः नोडल अधिकारी ने नगर निगम को सैनिटाइजेशन कार्यक्रम जारी करने के दिए निर्देश, अब करना होगा ये 'खास' काम

थानाधिकारी राणसिंह ने बताया कि मावल में दो पक्षों में हुई मारपीट में 60 वर्षीय भामाराम की मौत हो गई थी और उसके पुत्र महेंद्र और एक अन्य पुखराज घायल हो गए. जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया गया है, हत्या के बाद पुलिस ने टीम गठित कर हत्या के आरोपी दिनेश, वीराराम, कैलाश, प्रकाश, ललित और विक्रम को गिरफ्तार किया गया. जो मृतक का पड़ोसी है. आरोपियों में किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते कहासुनी के बाद बुजुर्ग की हत्या की गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में रविवार देर रात को आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या और उसके पुत्र सहित एक अन्य युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. गौरतलब है कि थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में यह सफलता मिली.

6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में मावल में रविवार को आमने-सामने रहने वाले दो पक्षों में जोरदार झड़प और मारपीट हो गई. एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर हमला बोलते हुए एक बुजुर्ग की हत्या कर दी और उसके पुत्र सहित अन्य युवक को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर टीम गठित कर हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.

पढ़ेंः नोडल अधिकारी ने नगर निगम को सैनिटाइजेशन कार्यक्रम जारी करने के दिए निर्देश, अब करना होगा ये 'खास' काम

थानाधिकारी राणसिंह ने बताया कि मावल में दो पक्षों में हुई मारपीट में 60 वर्षीय भामाराम की मौत हो गई थी और उसके पुत्र महेंद्र और एक अन्य पुखराज घायल हो गए. जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया गया है, हत्या के बाद पुलिस ने टीम गठित कर हत्या के आरोपी दिनेश, वीराराम, कैलाश, प्रकाश, ललित और विक्रम को गिरफ्तार किया गया. जो मृतक का पड़ोसी है. आरोपियों में किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते कहासुनी के बाद बुजुर्ग की हत्या की गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.