सिरोही. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके साथ ही जिले का आंकड़ा 200 के पार हो चुका है. शुक्रवार को आई पहली कोरोना रिपोर्ट में 34 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इस कोरोना रिपोर्ट ने जिले में दहशत फैला दी है. वहीं जिले में इतनी बड़ी संख्या में मामले पहली बार आए है.
पिंडवाड़ा तहसील के रोहिडा में 22, नितोड़ा में 2, पिंडवाड़ा में 2, सिरोही और शिवगंज तहसील में 2-2 पॉजिटिव, आबूरोड तहसील में 3 और रेवदर तहसील में 1 पॉजिटिव मिले हैं. रोहिडा में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. साथ ही आनन-फानन में चिकित्सा विभाग की टीम, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रोहिडा पहुंचे.
पढ़ें- चाकसू विधायक ने की CM से मुलाकात, मुकेश कानूनगो की पत्नी को इंसाफ दिलाने की मांग
बता दें कि पॉजिटिव आए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी निकालने में प्रशासन जुटा हुआ है. रोहिडा में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिलने पर गांव में कोरोना कों लेकर डर का माहौल है. साथ ही लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं सड़कें और गलियां सुनसान पड़ी हैं.
कोरोना मरीजों को चिकित्सा विभाग की टीम आइसोलेशन में शिफ्ट कर रही है. वहीं, जिले में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 253 हो गया है. इस दौरान एसडीएम हरिसिंह देवल, तहसीलदार कल्पेश जैन, सीएमएचओ राजेश कुमार और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एसपी शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक किशोर सिंह मौके पर पहुंचे.