सीकर. जिले के नीमकाथाना में कोरोना संक्रमण महामारी संकट काल के चलते कोई जरूरतमंद असहाय गरीब व्यक्ति या परिवार भूखा न रह जाए इस उद्देश्य को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से अभियान शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत छात्र रसोई कार्यक्रम की ओर से क्षेत्र में भोजन सामग्री व पशुओं को फल व सब्ज़ी वितरण कर सेवा कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर
प्रदेश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया था लेकिन लॉकडाउन के दौरान कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जसविंदर चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी संकट काल के चलते कोई जरूरतमंद असहाय गरीब परिवार भूखा नहीं रहे, इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से राष्ट्रीय अभियान शुरू कर छात्र रसोई कार्यक्रम की ओर से क्षेत्र में भोजन सामग्री व पशुओं व बंदरों को फल व सब्ज़ी वितरण कर जरूरतमंद लोगों की सेवा का कार्य शुरू किया गया है.
कोरोना के इस बुरे दौर में जरूरतमंदों परिवार कॉलोनी ग्राम ढाणियों पर रह रहे लोगों की सहायता कर मानवता का परिचय दिया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि पिछले कई दिनों से किए जा रहे इस कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को भोजन के साथ मास्क सैनीटाइजर वितरण का कार्य अनवरत जारी रखा जा रहा है. इस पुनीत कार्य में जुटे राजवीर सिंह बिजारणिया रमेश जाखड़ देवेंद्र बिजारणिया संदीप चौधरी सहित कई अनेक युवाओं के सहयोग से राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है.