फतेहपुर (सीकर). इस बजट में हरसावा गांव में रेलवे अंडर पास स्वीकृत होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. इसके बाद शनिवार को ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक हाकम अली खान का अभिनंदन किया. इस दौरान सम्मान समारोह में विधायक को माला पहनाई गई और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. गांव के युवा विधायक को बस स्टैण्ड से डीजे की धुन पर गांव के मुख्य चौक तक ले गये.
ग्रामीणों ने बताया कि रेल लाइन के चलते गांव और खेतों के बीच दूरी बढ़ गई थी. करीब दौ सौ खेतों का रास्ता पिछले 15 वर्ष से बंद पड़ा था. नई रेल लाइन डलने के बाद गांव का रास्ता पूरी तरह से कट गया था. जिससे ग्रामीणों में भारी रोष था. उन्होंने संघर्ष समिति बनाकर लगातार इसके लिए संघर्ष किया.
पढ़ें- भारत में हर 7 मिनट में एक व्यक्ति करता है आत्महत्या
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक हाकम अली खां ने कहा कि विकास के लिए जो प्रयास करने पड़ेंगे वह करूंगा. साथ ही कहा कि बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. गांव के लोग जब-जब भी मौका आया तब-तब याद करवाने से नहीं चूके. उसी का नतीजा है कि अंडर पास स्वीकृत हो गया. इसके साथ की गांव की स्कूल में कृषि संकाय शुरू करवाने की बात कही. विधायक ने अंडर पास स्वीकृत होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री का आभार भी जताया.