फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर सदर थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार सीकर से अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर फतेहपुर आ रहा था. रास्ते में ही हरसावा के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्थानीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां पर बाइक सवार मोहम्मद फखरुद्दीन पुत्र मोहम्मद कपूर निवासी श्रीनगर जिला मधेपुरा बिहार को मृत घोषित कर दिया गया. साथ ही घायल पत्नी और बच्चों का प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया.
तत्पश्चात मृतक के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक देवास के निकट एक ढ़ाबे में काम करता था. वह बिहार से अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए सीकर गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही पुलिस वाहन की जांच में जुटी हुई है.