खंडेला (सीकर). खंडेला पंचायत समिति में पंच और सरपंच के चुनाव को लेकर बुधवार को 45 ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. घने कोहरे और कंपकंपाती सर्दी में भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हो रहा. वहीं 10 बजे तक खंडेला पंचायत समिति में 13 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बता दें, कि 8 बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं ग्रामीण सरकार चुनने में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. सुबह से ही सारे कामकाज छोड़ महिलाओं ने मतदान केंद्र की ओर रुख किया और सबसे पहले मतदान किया. सुबह 10 बजे तक सभी ग्राम पंचायतों में 13 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.
यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान आज, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना
पुलिस प्रशासन ने चुनावों को लेकर हर गतिविधियों पर नजर बनाई रखी है. वहीं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है. ग्राम पंचायत जयरामपुर के बूथ नंबर 112 पर ईवीएम खराब हो गई थी. जिसके बाद ईवीएम को बदला गया.