सीकर. जिले के श्रीमाधोपुर के ग्राम रतनपुरा की एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और अपहरण मामले में नया मोड़ आया है. जिसमें पीड़िता ने मंगलवार को अपने भाई के साथ थाने में जाकर बताया कि उसने जिन लड़कों का नाम पुलिस को बताया था, वह किसी के दबाव में आकर बताया था.
बता दें कि छात्रा ने मंगलवार को एक रिर्पोट देकर गांव के ही एक युवक राजेन्द्र बुडानिया पर आरोप लगाया है कि बुडानिया ने 24 अगस्त को उसे कमरे में पूछताछ के बहाने लेजाकर उसके साथ मारपीट की और धमकाया. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता से उसके साथ घटित वारदात में उसके बताए हुए दो-तीन युवकों के नाम पुलिस को बताने पर दबाव बनाया.
जिसपर लड़की ने डरकर तीन युवकों का नाम पुलिस को बताया. फिर राजेन्द्र बुडानिया ने तीनों युवकों से उनकी जान बचाने के एवज में तीन लाख रूपये मांगे. तभी पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस को सब कुछ बता दिया. जिसके बाद पुलिस ने राजेन्द्र बुडानिया को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौके पर ही मौत
क्या था मामला
बता दें कि 21 अगस्त को स्कूल से घर लौटते वक्त कुछ युवकों ने पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके बाद आरोपी युवक पीड़िता को हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए थे. वहीं पीड़िता ने 24 अगस्त को घर पहुंचकर परिजनों के साथ थाने आकर अपहरण और सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच सीओ रींगस बलराम मीणा कर रहे हैं. मामले में आए नए मोड़ के बाद पुलिस नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले असली आरोपियों की तलाश में जुट गई है.