सीकर. जयपुर-राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के अखेपुरा टोल बूथ के पास एक टेंपो ने पत्थरों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर (Tempo collided with tractor trolley in Sikar) मार दी. हादसे में टैंपो सवार करीब 6 श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग धार्मिक यात्रा पर लोहार्गल सालासर और रानी सती जा रहे थे.
हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात बहाल करवाया गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची रानोली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. Udaipur Road Accident: कंटेनर की चपेट में आने से दंपती की मौत