दांतारामगढ़ (सीकर). 11 महीने के महासंकट के बाद 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई, जिसके बाद अब लोगों मे आशा की एक नई किरण जगी है. खाटूश्यामजी में दर्शन के लिए आने वाले श्याम भक्तों में भी अब नए जोश का संचार हुआ है.
पढ़ें: स्पेशल : काजरी के जीरे की नई किस्म देगी मुनाफा, किसानों को कम समय में मिलेगी भरपूर फसल
खाटूश्यामजी में श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों की दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था कर रखी है, जिसमें हर दिन 8 चरणों मे 7200 श्याम भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन करवाए जा रहे हैं. इनके अलावा जो भक्त बिना रजिस्ट्रेशन आ रहे हैं. वो मंदिर के बाहर ही धोक लगाकर मन्नत मांगते नजर आ रहे हैं. मंदिर कमेटी कोरोना के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए रविवार, एकादशी और द्वादशी को मंदिर दर्शनों के लिए बंद रख रही है. इसके अलावा मंदिर कमेटी हर 10 दिन बाद बेबसाइट अपडेट कर रही है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन आने के बाद मंदिर कमेटी 20 जनवरी को नई गाइडलाइंस जारी करेगी.
पढ़ें: Special: सर्दी ने बदला जीभ का जायका, घरों में दाल ढोकले और सूखे मेवे ने ली जगह
मंदिर में नए साल का जश्न नहीं मना सके थे भक्त
राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस के चलते खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम कॆ मंदिर में पहली बार नए साल का जश्न श्रद्धालु नहीं मना पाए. 31 दिसंबर को शाम 8 बजॆ सॆ 1 जनवरी सुबह 6 बजॆ तक कर्फ्यू लागू रहा. जब चार दिन बाद बाबा श्याम के कपाट दर्शन के लिए खुले तो श्याम श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करानॆ के बाद ही दर्शन कराया जा रहा है. श्याम मंदिर कमेटी के प्रतापसिंह चौहान ने कहा कि प्रति वर्ष कॆ अंतिम दिन के श्याम भक्तों के सैलाब को मनजर रखते हुए और देश में फैला कोरोनाकाल की महामारी के कारण दर्शनार्थ मंदिर के कपाट बन्द करने का निर्णय लिया गया था. इस बार श्याम श्रद्धालु नववर्ष के एक दिन पहले से लेकर 4 दिन तक मंदिर के पट बंद रखने के चलतॆ श्याम भक्तों को दर्शनों सॆ वंचित रहना पड़ा. थाना प्रभारी पूजा पूनिया ने बताया कि हर साल बाबा के संग नए साल का जश्न मनाने लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचते हैं. उनको ध्यान में रखते सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. वहीं, मंदिर बन्द होने के बाद भी श्रद्धालुओं का आने का सिलसिल लगातार जारी रहा.