खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला इलाके के कांवट में अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने बाजार को बन्द कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. सोमवार को अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारी एकजुट हुए. सुबह व्यापार मंडल न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले रैली निकालकर अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा गया. इस दौरान व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष मील ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन द्वारा व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. प्रशासन को न्यायपूर्ण कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी की गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
व्यापारियों को सीकर व्यापार महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया है. उल्लेखनीय है स्थानीय प्रशासन ने मुख्य बस स्टैंड सहित सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट में सुनवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों द्वारा 2 जुलाई को कलेक्टर, एसपी, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था. जब प्रशासन ने कार्रवाई प्रारंभ की तो व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के विरोध में अपना विरोध जताया.
व्यापारियों ने बताया यदि प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता है तो व्यापारियों को काफी नुकसान होगा. प्रशासन को व्यापारियों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए न्याय संगत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी चाहिए. व्यापारियों ने जिला कलेक्टर, एसपी ओर उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन सौपा. इस दौरान काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे.