सीकर. प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी और तेज सर्द हवाओं के कारण लोग इसे कड़ाके की ठंड घोषित कर चुके हैं. आए दिन अखबारों में हर तरफ सर्दी से जुड़ी खबरें देखने को मिल रही है, लेकिन इसी बीच जब ईटीवी भारत ने मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जानना चाहा कि इस ठंड में कितनी ठंडक है तो हकीकत कुछ और ही सामने आई.
इस नवम्बर में पड़ रही सर्दी पिछले 10 सालों के नवम्बर महीने में पड़ी सर्दी की तुलना में बहुत कम है. यूं भी कह सकते है कि पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा रहा नवंबर का तापमान, इस बार रहा है. शेखावाटी इलाके के सीकर सहित आसपास के इलाकों में हुई बारिश के बाद रोज घना कोहरा छा जाता है. इस वजह से लोगों में चर्चा चल रही है कि इस बार ठंड जबरदस्त है लेकिन मौसम विभाग के आंकड़े बिल्कुल इससे उल्टे चल रहे हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के महीने में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक यह आंकड़ा पिछले 10 दस साल में सबसे ज्यादा है. इससे पहले के सालों की बात करें तो 2009 में नवंबर के महीने में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रहा था. इस आधार पर कहा जा सकता है कि इस पर सर्दी में ठंडक थोड़ी कम है. विभाग के आंकड़ों से यह साफ है कि इस बार नवंबर का महीना सबसे गरम रहा है लेकिन बारिश की वजह से तेज हवाएं चली और यही ठिठुरन कारण बन गई.
पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना; चिकित्सा मंत्री ने कहा- गैर भाजपा शासित राज्यों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा
किसानों को इस बार जबरदस्त फायदा-
इस बार नवंबर का महीना गरम रहने और बारिश होने की वजह से किसानों को जबरदस्त फायदा हुआ है. इस वक्त रबी की फसलों का समय रहता है. ऐसे में तापमान 10 से 25 डिग्री के बीच रहता है तो फायदा होता है. कृषि वैज्ञानिक केसी वर्मा का कहना है कि इस बार नवंबर के महीने में तापमान का जो स्तर रहा है. वह फसलों के लिए बहुत फायदे मंद होगा. इस बार हुई यह मावठ किसानों को मालामाल कर देगी. इस बार उन खेतों में भी बुवाई हुई है. जहां सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था नहीं है.
तापमान माइनस में जाने में लगेगा वक्त-
फतेहपुर मौसम केंद्र के निदेशक ओपी कालश का कहना है कि एकबार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद सर्दी का असर बढ़ेगा. दिसंबर महीने में शेखावाटी का तापमान माइनस में चला जाता है लेकिन इस बार इसमें वक्त लग सकता है. पहाड़ों में अगर बर्फबारी बढ़ी तो जल्दी तापमान गिर सकता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार हुई यह मावठ किसानों के लिए वरदान साबित होगी. बाकी मौसम विभाग के मुताबिक फतेहपुर में इस बार सर्दी इस बार कुछ कम होगी.