ETV Bharat / state

सीकरः खाटूश्यामजी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सोनोग्राफी मशीन हुई ठीक, सवा साल से पड़ी थी खराब

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:27 PM IST

सीकर के खाटूश्यामजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सवा साल से बंद पड़ी सोनोग्राफी की सुविधा दोबारा से शुरू हो गई है. अब यहां सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को सोनोग्राफी की जाएगी.

sikar dantaramgarh news, rajasthan news
खाटूश्यामजी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई सोनोग्राफी

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले में खाटूश्यामजी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 महीने से बंद पड़ी सोनोग्राफी की सुविधा दोबारा से शुरू हो गई है. ऐसे में अब कस्बें की सीएचसी में आने वाले मरीजों को सोनोग्राफी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सोमवार से स्त्री रोग विशेषज्ञ और सोनोलॉजिस्ट डॉ. राजेश मीणा ने यहां सोनोग्राफी करना भी शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि पिछले साल खाटूश्यामजी में तीन जून को सोनोग्राफी की मशीन लगाई गई थी. जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विरेन्द्र सिंह ने किया था. जो कभी बंद-कभी शुरू के बाद 19 अगस्त 2019 को पूरी तरह से बंद पड़ गई और तब से लेकर आज तक बंद कमरे में धूल फांक रही थी. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने पिछले 14 महीनों में इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. साथ ही डॉ. राजेश मीणा ने भी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसकी वजह से लोगों को 14 महीने तक सोनोग्राफी जैसी सुविधा से महरूम रहना पड़ा.

ये भी पढे़ंः सीकर: शिक्षण संस्थाओं को खोलने की मांग को लेकर एसएफआई ने किया प्रदर्श

वहीं, डॉ. राजेश मीणा ने बताया कि सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को सोनोग्राफी की जाएगी. साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ने पर समय और दिन बढ़ाए जाएगा. अब किसी को भी सोनोग्राफी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

सीकर में नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

दांतारामगढ़ (सीकर). प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए गहलोत सरकार ने नो मास्क-नो एंट्री अभियान चला रखा है. जिसके तहत जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में नगर पालिका प्रशासन ने लोगों को दीपदान कर कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए.

दांतारामगढ़ में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाभ ने की छापेमार कार्रवाई...

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले में दांतारामगढ़ में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने कई दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच की और उनकी गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल एकत्र किए.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले में खाटूश्यामजी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 महीने से बंद पड़ी सोनोग्राफी की सुविधा दोबारा से शुरू हो गई है. ऐसे में अब कस्बें की सीएचसी में आने वाले मरीजों को सोनोग्राफी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सोमवार से स्त्री रोग विशेषज्ञ और सोनोलॉजिस्ट डॉ. राजेश मीणा ने यहां सोनोग्राफी करना भी शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि पिछले साल खाटूश्यामजी में तीन जून को सोनोग्राफी की मशीन लगाई गई थी. जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विरेन्द्र सिंह ने किया था. जो कभी बंद-कभी शुरू के बाद 19 अगस्त 2019 को पूरी तरह से बंद पड़ गई और तब से लेकर आज तक बंद कमरे में धूल फांक रही थी. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने पिछले 14 महीनों में इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. साथ ही डॉ. राजेश मीणा ने भी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसकी वजह से लोगों को 14 महीने तक सोनोग्राफी जैसी सुविधा से महरूम रहना पड़ा.

ये भी पढे़ंः सीकर: शिक्षण संस्थाओं को खोलने की मांग को लेकर एसएफआई ने किया प्रदर्श

वहीं, डॉ. राजेश मीणा ने बताया कि सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को सोनोग्राफी की जाएगी. साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ने पर समय और दिन बढ़ाए जाएगा. अब किसी को भी सोनोग्राफी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

सीकर में नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

दांतारामगढ़ (सीकर). प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए गहलोत सरकार ने नो मास्क-नो एंट्री अभियान चला रखा है. जिसके तहत जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में नगर पालिका प्रशासन ने लोगों को दीपदान कर कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए.

दांतारामगढ़ में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाभ ने की छापेमार कार्रवाई...

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले में दांतारामगढ़ में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने कई दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच की और उनकी गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल एकत्र किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.