ETV Bharat / state

डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों के लिए सीकर के ट्रस्ट ने बांटी 500 PPE किट - सीकर न्यूज

बजाज परिवार के ट्रस्ट 'रामेश्वर लाल तारा देवी बजाज ट्रस्ट' ने सीकर और चूरू के करीब 500 चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट बांटी हैं. साथ ही इस समय ड्यूटी कर रहे सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए और सफाई कर्मियों के लिए इन्होंने 10 हजार सैनिटाइजर भी मंगवाए.

सीकर न्यूज, सीकर में कोरोना का असर, सीकर का रामेश्वरलाल तारा देवी बजाज ट्रस्ट, sikar news, effect of corona in sikar, ppe kit distribution in sikar
सीकर के ट्रस्ट ने बांटी 500 PPE किट
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:33 AM IST

सीकर. कोरोना से लड़ने के लिए देश भर में जहां दानदाता आगे आ रहे हैं. वहीं शेखावाटी के सेठ जो हमेशा से ही दान पुण्य के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने लोगों की मदद के लिए एक और कदम उठाया है. ट्रस्ट ने सीकर और चूरू के करीब 500 चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट बांटी हैं.

सीकर के ट्रस्ट ने बांटी 500 PPE किट

सीकर के रहने वाले बजाज परिवार के ट्रस्ट 'रामेश्वर लाल तारा देवी बजाज ट्रस्ट' ने पहले सीकर और चूरू में आसपास के इलाकों में 10 हजार राशन सामग्री किट के वितरण का निर्णय लिया था. इसके लिए ट्रस्ट की टीमें लगातार इलाके में लगी हुई हैं. लेकिन चिकित्साकर्मियों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने ट्रस्ट से इनके लिए भी किट और अन्य सामग्री की मांग की थी. इसके बाद इस ट्रस्ट ने सीकर और चूरू के करीब 500 चिकित्साकर्मियों के लिए पीपीई किट मंगवाए हैं और अस्पतालों में वितरित किए हैं.

पढ़ें- जयपुर: अजमेर पुलिया फुटपाथ पर दिहाड़ी मजदूरों का जमावड़ा, ना मिला शेल्टर होम- ना सोशल डिस्टेंसिंग

साथ ही इस समय ड्यूटी कर रहे सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए और सफाईकर्मियों के लिए इन्होंने 10 हजार सैनिटाइजर भी मंगवाए. ट्रस्ट के कर्मचारियों का कहना है कि, फिलहाल इलाके में सब जगह राशन वितरित करवाया जा रहा है और ट्रस्ट की तरफ से पांच आइसोलेशन सेंटर भी तैयार करवाए गए हैं. इसके बाद भी अगर लॉकडाउन लम्बा चला और जरूरत पड़ी तो, इसे बढ़ाया जाएगा.

सीकर. कोरोना से लड़ने के लिए देश भर में जहां दानदाता आगे आ रहे हैं. वहीं शेखावाटी के सेठ जो हमेशा से ही दान पुण्य के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने लोगों की मदद के लिए एक और कदम उठाया है. ट्रस्ट ने सीकर और चूरू के करीब 500 चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट बांटी हैं.

सीकर के ट्रस्ट ने बांटी 500 PPE किट

सीकर के रहने वाले बजाज परिवार के ट्रस्ट 'रामेश्वर लाल तारा देवी बजाज ट्रस्ट' ने पहले सीकर और चूरू में आसपास के इलाकों में 10 हजार राशन सामग्री किट के वितरण का निर्णय लिया था. इसके लिए ट्रस्ट की टीमें लगातार इलाके में लगी हुई हैं. लेकिन चिकित्साकर्मियों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने ट्रस्ट से इनके लिए भी किट और अन्य सामग्री की मांग की थी. इसके बाद इस ट्रस्ट ने सीकर और चूरू के करीब 500 चिकित्साकर्मियों के लिए पीपीई किट मंगवाए हैं और अस्पतालों में वितरित किए हैं.

पढ़ें- जयपुर: अजमेर पुलिया फुटपाथ पर दिहाड़ी मजदूरों का जमावड़ा, ना मिला शेल्टर होम- ना सोशल डिस्टेंसिंग

साथ ही इस समय ड्यूटी कर रहे सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए और सफाईकर्मियों के लिए इन्होंने 10 हजार सैनिटाइजर भी मंगवाए. ट्रस्ट के कर्मचारियों का कहना है कि, फिलहाल इलाके में सब जगह राशन वितरित करवाया जा रहा है और ट्रस्ट की तरफ से पांच आइसोलेशन सेंटर भी तैयार करवाए गए हैं. इसके बाद भी अगर लॉकडाउन लम्बा चला और जरूरत पड़ी तो, इसे बढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.