ETV Bharat / state

सीकरः राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए नीमकाथाना की टीम रवाना - team of Neemkathana leaves

सिरोही  में 64वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस में प्रतियोगिता  शामिल होने के लिए गुरुवार को सीकर के नीमकाथाना से टीम को रवाना हुई.  प्रतियोगिता 21 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी. वहीं तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए नेहरू पार्क ग्राउंड में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था.

tate level archery competition,राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:39 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). 64 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा वर्ग में शामिल होने के लिए गुरूवार को नीमकाथाना से सीकर जिले की टीम को रवाना किया गया. प्रतियोगिता आबूरोड़ स्कूल सिरोही में 21 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी. संसद शहीद जेपी यादव स्कूल से प्रधानाचार्य दमयंती ने टीम प्रभारियों और खिलाड़ियों को रवाना किया.

64वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

टीम में सीकर के विभिन्न स्कूलों से 17 और 19 आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता के लिए नीमकाथाना के नेहरू पार्क ग्राउंड पर विशेष शिविर में कोच और विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था. दल नायक डॉ. प्रेमप्रकाश सैनी, सदस्य प्रभारी सुनिल डिल, महिला प्रभारी सुमित्रा सिंह और पूरणमल को बनाया गया है. प्रतियोगिता के इंडियन राउड में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में राधिका सैनी, सानिया, पूजा बसाना व सरिता गुर्जर शामिल होगी.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : बूंदी जिले में बारिश से तबाह हुई फसलें, किसान को आस- 'राम तो रूठे, राज वालो कुछ तो करो

वहीं 17 वर्षीय छात्र वर्ग में साहिल आर्य, गौरव शर्मा, सचिन सैनी, हिमांशु महरड़ा भाग लेंगे. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में मैना सैनी, भावना कंवर, स्वाति नेहरा व सपना सैनी भाग लेंगी. 19 वर्ष छात्र वर्ग में सचिन गुर्जर, रविन्द्र सैनी, सतीश सपेरा व राजेन्द्र महरड़ा भाग लेंगे. फीटा राउड के 17 वर्ष छात्र वर्ग में रणवीर खटाणा, सूरज नायक व अजय कुमार भाग लेंगे. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रेरणा शर्मा, अंजली कुमावत, पुष्पा कालावत व पूजा मीणा शामिल होंगे.

नीमकाथाना (सीकर). 64 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा वर्ग में शामिल होने के लिए गुरूवार को नीमकाथाना से सीकर जिले की टीम को रवाना किया गया. प्रतियोगिता आबूरोड़ स्कूल सिरोही में 21 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी. संसद शहीद जेपी यादव स्कूल से प्रधानाचार्य दमयंती ने टीम प्रभारियों और खिलाड़ियों को रवाना किया.

64वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

टीम में सीकर के विभिन्न स्कूलों से 17 और 19 आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता के लिए नीमकाथाना के नेहरू पार्क ग्राउंड पर विशेष शिविर में कोच और विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था. दल नायक डॉ. प्रेमप्रकाश सैनी, सदस्य प्रभारी सुनिल डिल, महिला प्रभारी सुमित्रा सिंह और पूरणमल को बनाया गया है. प्रतियोगिता के इंडियन राउड में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में राधिका सैनी, सानिया, पूजा बसाना व सरिता गुर्जर शामिल होगी.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : बूंदी जिले में बारिश से तबाह हुई फसलें, किसान को आस- 'राम तो रूठे, राज वालो कुछ तो करो

वहीं 17 वर्षीय छात्र वर्ग में साहिल आर्य, गौरव शर्मा, सचिन सैनी, हिमांशु महरड़ा भाग लेंगे. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में मैना सैनी, भावना कंवर, स्वाति नेहरा व सपना सैनी भाग लेंगी. 19 वर्ष छात्र वर्ग में सचिन गुर्जर, रविन्द्र सैनी, सतीश सपेरा व राजेन्द्र महरड़ा भाग लेंगे. फीटा राउड के 17 वर्ष छात्र वर्ग में रणवीर खटाणा, सूरज नायक व अजय कुमार भाग लेंगे. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रेरणा शर्मा, अंजली कुमावत, पुष्पा कालावत व पूजा मीणा शामिल होंगे.

Intro:नीमकाथाना (सीकर).
64वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गुरुवार को नीमकाथाना से सीकर जिले की टीम को रवाना किया गया. प्रतियोगिता सिरोही जिले के आबू रोड स्थित स्कूल में 21 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी. तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए नेहरू पार्क ग्राउंड में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया थाBody:64 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा वर्ग में शामिल होने के लिए गुरूवार को नीमकाथाना से सीकर जिले की टीम को रवाना किया गया. प्रतियोगिता आबूरोड़ स्कूल सिरोही में 21 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी. संसद शहीद जेपी यादव स्कूल से प्रधानाचार्य दमयंती ने टीम प्रभारियों व खिलाड़ियों को रवाना किया. टीम में सीकर के विभिन्न स्कूलों से 17 व 19 आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता के लिए नीमकाथाना के नेहरू पार्क ग्राउंड पर विशेष शिविर में कोच व विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था. दल नायक डॉ. प्रेमप्रकाश सैनी, सदस्य प्रभारी सुनिल डिल, महिला प्रभारी सुमित्रा सिंह व पूरणमल को बनाया गया है. प्रतियोगिता के इंडियन राउड में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में राधिका सैनी, सानिया, पूजा बसाना व सरिता गुर्जर शामिल होगी. 17 वर्षीय छात्र वर्ग में साहिल आर्य, गौरव शर्मा, सचिन सैनी, हिमांशु महरड़ा भाग लेंगे. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में मैना सैनी, भावना कंवर, स्वाति नेहरा व सपना सैनी भाग लेंगी. 19 वर्ष छात्र वर्ग में सचिन गुर्जर, रविन्द्र सैनी, सतीश सपेरा व राजेन्द्र महरड़ा भाग लेंगे. फीटा राउड के 17 वर्ष छात्र वर्ग में रणवीर खटाणा, सूरज नायक व अजय कुमार भाग लेंगे. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रेरणा शर्मा, अंजली कुमावत, पुष्पा कालावत व पूजा मीणा शामिल होंगे.Conclusion:64वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गुरुवार को नीमकाथाना से सीकर जिले की टीम को रवाना किया गया. प्रतियोगिता सिरोही जिले के आबू रोड स्थित स्कूल में 21 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी. तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए नेहरू पार्क ग्राउंड में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था
बाइट 1-डॉ. प्रेम प्रकाश सैनी, टीम प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.