नीमकाथाना (सीकर). 64 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा वर्ग में शामिल होने के लिए गुरूवार को नीमकाथाना से सीकर जिले की टीम को रवाना किया गया. प्रतियोगिता आबूरोड़ स्कूल सिरोही में 21 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी. संसद शहीद जेपी यादव स्कूल से प्रधानाचार्य दमयंती ने टीम प्रभारियों और खिलाड़ियों को रवाना किया.
टीम में सीकर के विभिन्न स्कूलों से 17 और 19 आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता के लिए नीमकाथाना के नेहरू पार्क ग्राउंड पर विशेष शिविर में कोच और विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था. दल नायक डॉ. प्रेमप्रकाश सैनी, सदस्य प्रभारी सुनिल डिल, महिला प्रभारी सुमित्रा सिंह और पूरणमल को बनाया गया है. प्रतियोगिता के इंडियन राउड में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में राधिका सैनी, सानिया, पूजा बसाना व सरिता गुर्जर शामिल होगी.
वहीं 17 वर्षीय छात्र वर्ग में साहिल आर्य, गौरव शर्मा, सचिन सैनी, हिमांशु महरड़ा भाग लेंगे. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में मैना सैनी, भावना कंवर, स्वाति नेहरा व सपना सैनी भाग लेंगी. 19 वर्ष छात्र वर्ग में सचिन गुर्जर, रविन्द्र सैनी, सतीश सपेरा व राजेन्द्र महरड़ा भाग लेंगे. फीटा राउड के 17 वर्ष छात्र वर्ग में रणवीर खटाणा, सूरज नायक व अजय कुमार भाग लेंगे. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रेरणा शर्मा, अंजली कुमावत, पुष्पा कालावत व पूजा मीणा शामिल होंगे.