फतेहपुर (सीकर). पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रधान सुनीता कड़वासरा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. इसमें जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों ने पुलिस पर शराब ठेकेदारों के साथ मिलकर शराब बेचने का गम्भीर आरोप गया. उसके बाद डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानियां ने कहा कि इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बैठक में ओवररेट का मुद्दा भी जमकर छाया रहा.
जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कारंगा ने कहा कि शराब के कारण ही ज्यादा अपराध हो रहे हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य तौफिक खां ने कहा कि पांच सालों का कार्यकाल पूरा हो गया. लेकिन समस्याएं जस की तस हैं. दौलताबाद रोड पर भरने वाले पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. दो जांटी बालाजी धाम से लेकर चूरू स्टैण्ड तक सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है.
पढ़ेंः सवर्ण आरक्षण पर जो फैसला हमने किया है वो केन्द्र सरकार भी करे : CM अशोक गहलोत
सदस्य विकास भास्कर ने कहा कि गांवों में बने गौरव पथ की हालत खराब है, कहीं भी नाली नहीं बनाई गई. ऐसे में पानी जमा रहता है. वहीं सरपंच भगवानाराम ने कहा कि सरकारी बीज उपलब्ध नहीं है, जब बीजाई हो जाती है तब बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. ऐसे में किसानों को मजबूरन बीज बाजार से खरीदना पड़ रहा है. बैठक में एसडीएम शीलावती मीणा, तहसीलदार दम्यंती कंवर, विकास अधिकारी सुनील ढाका, पंचायत प्रसार अधिकारी राधेश्याम पारीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.