ETV Bharat / state

Special: बदल रही सीकर की तस्वीर, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियान से सुधरा लिंगानुपात, 848 से 960 पर पहुंचा - सीकर में लिंगानुपात

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे सरकारी योजना, ‘सेल्फी विद डॉटर’ कैंपेन जैसी पहल ने सीकर में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जिले में लड़कों और लड़कों के बीच फर्क करने की रूढ़िवादी धारणा दम तोड़ रही हैं. इसी का परिणाम है कि सीकर में लिंगानुपात में जबरदस्त सुधार दर्ज किया गया है. पढ़िए ये स्पेशल खबर...

सीकर न्यूज, sex ratio in Sikar
सीकर में लिंगानुपात में सुधार
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:12 AM IST

सीकर. भारतीय समाज में बेटा-बेटी में फर्क की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे कई महत्वपूर्ण अभियान चला रही है. जिससे समाज में लड़कियों की दशा और दिशा सुधर सके. वहीं अब इन अभियानों ने सीकर वासियों की रूढ़िवादी सोच बदली है. कभी लिंगानुपात में निचले पायदान पर रहने वाले सीकर में अब लिंगानुपात में असमानताएं मिट रही हैं.

'बेटियों को बेटों के बराबर समझें', 'बेटी है कुदरत का वरदान' जैसे नारे अब हकीकत बनने लगे हैं. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भ्रूण हत्या पर रोकथाम जैसी कई योजनाओं ने अब रंग लाना शुरू कर दिया है. सीकर में बदलाव की सुखद तस्वीर नजर आ रही है. बेटियों को बेटों के बराबर समझने जैसी सोच यहां के जनमानस में विकसित हुई और उसी का परिणाम है कि सरकार के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को यहां लोगों का पूरा समर्थन मिला है और बच्चों के लिंगानुपात में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.

सीकर में लिंगानुपात में सुधार

सीकर जिले की बात करे तो जब 2011 की जनगणना हुई उस वक्त जिला बच्चों के लिंगानुपात में नीचे से दूसरे नबंर था. उस वक्त जिलें में बच्चों का लिंगानुपात 848 था. यानि कि 1000 बेटों के मुकाबले 848 बेटियां पैदा हो रही थी. उस वक्त लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या को सबसे बड़ी वजह मानी गई थी लेकिन उसके बाद लोगों में इसको लेकर जागरुकता आई.

सरकार के बेटियों को बचाने वाले अभियान को लोगों ने बखूबी समझा है. इसी कारण जिले में लिंगानुपात 960 पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में लड़कियों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. 2018-19 में जहां बच्चों का लिंगानुपात 945 था वो 2020 में 960 हो गया है.

सीकर न्यूज, sex ratio in Sikar
लिंगानुपात के साल के अनुसार आंकड़े

जनजागरूकता कार्यक्रमों से मिला फायदा

सीकर में लिंगानुपात की खाई पाटती अगर नजर आ रही है तो इसमें स्वास्थ्य विभाग का बड़ा हाथ है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए. अभियान के तहत एक ही दिन में जिले की सभी 342 ग्राम पंचायतों में 'बेटियां हैं अनमोल' कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिले की 922 स्कूलों में भी एक ही दिन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इन कार्यक्रमों में लोगों को बेटियों की सफलता की कहानियां सुनाई गई. कई लोगों के मोटिवेशनल स्पीच सुनाए गए. इन कार्यक्रमों में मां-बाप को समझाया गया कि बेटियां बेटों से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: लड़कियों की शादी की क्या हो सही उम्र, सामाजिक समस्या को कानूनी रूप से निपटाना कितना सही?

वहीं डिप्टी सीएमचओ डॉक्टर सीपी ओला इन जागरूकता अभियान के बारे में बताते हैं कि ब्रांड एंबेडसर भी नियुक्त किए गए हैं, जो लोगों को जागरुक करते हैं. साथ ही विभिन्न कमजोर वर्ग की बच्चियों को डॉक्टर और कई संस्थान गोद लेकर उन्हें पढ़ा-लिखा रहे हैं. जिससे बेटियों को संबल प्रदान हो सके.

सीकर न्यूज, sex ratio in Sikar
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियानों से बदल रही तस्वीर

डिकॉय ऑपरेशन का भी हुआ असर

इस अभियान के साथ साथ जिले में डिकॉय ऑपरेशन का बड़ा असर हुआ. पीसीपीएनडीटी (प्री-कंसेप्शन ऐंड प्री-नाटल डायग्नॉस्टिक टेक्नीक्स) सेल की ओर से जिले में अब तक 17 डिकॉय ऑपरेशन की भ्रूण लिंग जांच करने वालों को पकड़ा जा चुका है. इसके अलावा जिले की टीम ने प्रदेश के दूसरे जिलों व दूसरे राज्यों में जाकर भी डिकॉय ऑपरेशन किए हैं. मुखबिर योजना के तहत अब तक 14 मामलों में ढाई-ढाई लाख का इनाम दिया जा चुका है.

जिले की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेडसर नंदनी त्यागी कहती हैं कि हां, अब जिले के लोगों की सोच में बदलाव नजर आ रहा है. मां-पिता अब बेटे-बेटी में फर्क नहीं कर रहे हैं. नंदनी कहती हैं कि आज बेटियों की बिंदौली भी निकल रही है. यह एक अच्छी पहल है. ये सब करते हुए हम चलेंगे तो बचपन से ही बच्चियों के मन में विश्वास जगेगा कि वे किसी से कम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें. Special : किशोरियों और गर्भवतियों को नहीं मिला राशन, कैसे मिलेगा पोषण

नंदनी कहती हैं कि एक पढ़ा हुआ आदमी एक फैमिली को बढ़ा सकता है लेकिन एक पढ़ी औरत पूरी जेनरेशन चेंज कर सकती है. उन्होंने सीकर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बेटियों को पढ़ाएं, आगे बढ़ाएं. जिससे वो आजादी से उड़ सकें.

सीकर न्यूज, sex ratio in Sikar
2020 में 1000 हजार लड़कों पर 960 लड़कियां

दो बार मिल चुका है पुरस्कार

सीकर जिले को दो बार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. एक बार जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया था. इसके अलावा एक बार राष्ट्रीय बालिका अवार्ड भी मिल चुका है. ऐसे में उम्मीद है कि नारी सशक्तिकरण और बेटियों को गरिमामयी जीवन देने के लिए सरकार के प्रयासों में सीकर वासी ऐसे ही साथ देंगे. जिससे की बेटियां खुले आसमान में आजादी से उड़ सके.

सीकर. भारतीय समाज में बेटा-बेटी में फर्क की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे कई महत्वपूर्ण अभियान चला रही है. जिससे समाज में लड़कियों की दशा और दिशा सुधर सके. वहीं अब इन अभियानों ने सीकर वासियों की रूढ़िवादी सोच बदली है. कभी लिंगानुपात में निचले पायदान पर रहने वाले सीकर में अब लिंगानुपात में असमानताएं मिट रही हैं.

'बेटियों को बेटों के बराबर समझें', 'बेटी है कुदरत का वरदान' जैसे नारे अब हकीकत बनने लगे हैं. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भ्रूण हत्या पर रोकथाम जैसी कई योजनाओं ने अब रंग लाना शुरू कर दिया है. सीकर में बदलाव की सुखद तस्वीर नजर आ रही है. बेटियों को बेटों के बराबर समझने जैसी सोच यहां के जनमानस में विकसित हुई और उसी का परिणाम है कि सरकार के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को यहां लोगों का पूरा समर्थन मिला है और बच्चों के लिंगानुपात में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.

सीकर में लिंगानुपात में सुधार

सीकर जिले की बात करे तो जब 2011 की जनगणना हुई उस वक्त जिला बच्चों के लिंगानुपात में नीचे से दूसरे नबंर था. उस वक्त जिलें में बच्चों का लिंगानुपात 848 था. यानि कि 1000 बेटों के मुकाबले 848 बेटियां पैदा हो रही थी. उस वक्त लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या को सबसे बड़ी वजह मानी गई थी लेकिन उसके बाद लोगों में इसको लेकर जागरुकता आई.

सरकार के बेटियों को बचाने वाले अभियान को लोगों ने बखूबी समझा है. इसी कारण जिले में लिंगानुपात 960 पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में लड़कियों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. 2018-19 में जहां बच्चों का लिंगानुपात 945 था वो 2020 में 960 हो गया है.

सीकर न्यूज, sex ratio in Sikar
लिंगानुपात के साल के अनुसार आंकड़े

जनजागरूकता कार्यक्रमों से मिला फायदा

सीकर में लिंगानुपात की खाई पाटती अगर नजर आ रही है तो इसमें स्वास्थ्य विभाग का बड़ा हाथ है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए. अभियान के तहत एक ही दिन में जिले की सभी 342 ग्राम पंचायतों में 'बेटियां हैं अनमोल' कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिले की 922 स्कूलों में भी एक ही दिन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इन कार्यक्रमों में लोगों को बेटियों की सफलता की कहानियां सुनाई गई. कई लोगों के मोटिवेशनल स्पीच सुनाए गए. इन कार्यक्रमों में मां-बाप को समझाया गया कि बेटियां बेटों से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: लड़कियों की शादी की क्या हो सही उम्र, सामाजिक समस्या को कानूनी रूप से निपटाना कितना सही?

वहीं डिप्टी सीएमचओ डॉक्टर सीपी ओला इन जागरूकता अभियान के बारे में बताते हैं कि ब्रांड एंबेडसर भी नियुक्त किए गए हैं, जो लोगों को जागरुक करते हैं. साथ ही विभिन्न कमजोर वर्ग की बच्चियों को डॉक्टर और कई संस्थान गोद लेकर उन्हें पढ़ा-लिखा रहे हैं. जिससे बेटियों को संबल प्रदान हो सके.

सीकर न्यूज, sex ratio in Sikar
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियानों से बदल रही तस्वीर

डिकॉय ऑपरेशन का भी हुआ असर

इस अभियान के साथ साथ जिले में डिकॉय ऑपरेशन का बड़ा असर हुआ. पीसीपीएनडीटी (प्री-कंसेप्शन ऐंड प्री-नाटल डायग्नॉस्टिक टेक्नीक्स) सेल की ओर से जिले में अब तक 17 डिकॉय ऑपरेशन की भ्रूण लिंग जांच करने वालों को पकड़ा जा चुका है. इसके अलावा जिले की टीम ने प्रदेश के दूसरे जिलों व दूसरे राज्यों में जाकर भी डिकॉय ऑपरेशन किए हैं. मुखबिर योजना के तहत अब तक 14 मामलों में ढाई-ढाई लाख का इनाम दिया जा चुका है.

जिले की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेडसर नंदनी त्यागी कहती हैं कि हां, अब जिले के लोगों की सोच में बदलाव नजर आ रहा है. मां-पिता अब बेटे-बेटी में फर्क नहीं कर रहे हैं. नंदनी कहती हैं कि आज बेटियों की बिंदौली भी निकल रही है. यह एक अच्छी पहल है. ये सब करते हुए हम चलेंगे तो बचपन से ही बच्चियों के मन में विश्वास जगेगा कि वे किसी से कम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें. Special : किशोरियों और गर्भवतियों को नहीं मिला राशन, कैसे मिलेगा पोषण

नंदनी कहती हैं कि एक पढ़ा हुआ आदमी एक फैमिली को बढ़ा सकता है लेकिन एक पढ़ी औरत पूरी जेनरेशन चेंज कर सकती है. उन्होंने सीकर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बेटियों को पढ़ाएं, आगे बढ़ाएं. जिससे वो आजादी से उड़ सकें.

सीकर न्यूज, sex ratio in Sikar
2020 में 1000 हजार लड़कों पर 960 लड़कियां

दो बार मिल चुका है पुरस्कार

सीकर जिले को दो बार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. एक बार जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया था. इसके अलावा एक बार राष्ट्रीय बालिका अवार्ड भी मिल चुका है. ऐसे में उम्मीद है कि नारी सशक्तिकरण और बेटियों को गरिमामयी जीवन देने के लिए सरकार के प्रयासों में सीकर वासी ऐसे ही साथ देंगे. जिससे की बेटियां खुले आसमान में आजादी से उड़ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.