सीकर. जिले में धुंध व कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा पेश आया. जिसकी (Road accident due to mist and fog) जद में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. बताया गया कि एक ट्रक के टर्न लेने के दौरान पीछे से आ रही एक बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. अधिक कोहरा होने के कारण चालक को कुछ दिखा नहीं तो वहीं, बस के पीछे कतर में आ रही कार, पिकअप, स्टार लाइन बस समेत करीब आधा दर्जन वाहनों के बीच टक्कर हो गई. हादसे में फिलहाल एक शख्स की मौत होने की पुष्टि हुई है तो करीब 10 से अधिक जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मंगलवार को सीकर का फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां देर रात पारा माइनस 1.75 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह हादसा जिले के देवास क्षेत्र में हुआ. यहां सड़क किनारे (Several vehicles collided due to fog) खड़ी एक ट्रक टर्न ले रही थी, तभी पीछे से एक रोडवेज बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रक चालक को मामूली चोट आई, लेकिन बस चालक गंभीर से जख्मी हो गया. जबकि बस के परिचालक की मौत हो गई. साथ ही हादसे के दौरान बस में बैठे करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसे में बस चालक विजय सिंह गंभीर रूप से जख्मी है तो वहीं, परिचालक सावंरमल की मौत हो गई है. वहीं, बस सवार उस्मान, चिरायु, प्रेम सिंह और राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हैं.
इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से 2 दर्जन भेड़ों की मौत
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि बस जैसे ही ट्रक को टक्कर (one dead many injured) मारने के बाद रुकी, वैसे ही बस के पीछे पहले से कतार में रही कार और पिकअप ने टक्कर मार दी. इसी तरह से पांच से छह अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए. पुलिस की ओर से बताया गया कि ये वाहन भी डैमेज हुए हैं. साथ ही इन वाहनों में सवार चार और लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर करीब आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसे सुचारू करने में काफी वक्त लगा और 20 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों को लगना पड़ा.