खेतड़ी. राशन डीलर संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसडीएम को 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने मांगे नहीं माने जाने पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.
एसडीएम जय सिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान में उचित मूल्य दुकानदारों के आर्थिक सुधार एवं वितरण कार्य कर रहे ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर बार-बार अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से उचित मूल्य दुकानदारों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं होने से उन्हें बार-बार आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है. तहसील अध्यक्ष रामू राम सैनी ने बताया कि राशन डीलरों की मांगों पर समाधान नहीं होने से एक अगस्त से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने मिनिमम इनकम गारंटी 20 हजार प्रति क्विंटल, कमीशन वृद्वी, 1 प्रतिशत छीजत, अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन 30 प्रति बैग, पिछले छह माह का कमीशन समय पर दिए जाने, बायोमेट्रिक स्थापन गेंहूं के साथ एक ही बार में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण करने, प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेशों नोटिफिकेशन जारी करने, अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों में महिला को पांचवी पास व पुरुषों को आठवीं पास कर शिथिलता देने, पोस मशीन की कटौती में संशोधन करने, राजस्थान में उचित मूल्य दुकानदारों को पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नरेगा के तहत निशुल्क गोदाम भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में निर्माण करवा कर दिए जाने की मांग की जा रही है.
पढ़ें: अजमेर: राशन डीलरों को मिल रहा है कम गेहूं, ठेकेदार के खिलाफ राशन डीलरों ने खोला मोर्चा
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले की प्रत्येक तहसील में अपनी मांगों को लेकर उचित मूल्य दुकानदार द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने से आम नागरिकों को रसद सामग्री नहीं मिल रही है. जिससे गरीब लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है. ऐसे में सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार कर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो 8 अगस्त से जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर बलराम सैनी, मंगेज कुमार, सवाई सिंह, गोविंदराम, विक्रम सिंह, शीशराम, रोहताश शर्मा, सीताराम, राम सिंह, मदन सिंह, मदन लाल, भागीरथ मल, सीमा देवी, माल सिंह, प्रताप सिंह सहित अनेक राशन डीलर मौजूद थे.