ETV Bharat / state

ओमान में फंसे राजस्थान के हजारों से श्रमिक...भारत सरकार से मांगी मदद - सीकर न्यूज

ओमान के मिस्वा में राजस्थान के हजारों श्रमिक फंसे हुए हैं. श्रमिकों ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि जहां वो काम करते हैं, उस कंपनी ने कई महीनों से वेतन नहीं दिया है. साथ ही उन्हें कंपनी परिसर में बंद कर दिया गया है.

Rajasthan workers trapped in Oman, सीकर न्यूज
ओमान में फंसे श्रमिकों ने मांगी सरकार से मदद
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 6:53 PM IST

फतेहपुर (सीकर). ओमान के शहर मिस्वा में राजस्थान के हजारों श्रमिक फंस गए हैं. ये श्रमिक जिन कंपनियों में काम करते हैं, वो कंपनियां उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं दे रही हैं और न ही उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था है. ऐसे में श्रमिकों ने हड़ताल कर दी है. उन्होंने सरकार से वापस भारत लाने की गुहार लगाई है.

ओमान में फंसे श्रमिकों ने मांगी सरकार से मदद

शेखावाटी के श्रमिकों ने विडियो भेजकर बताया कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनके खाने के लाले पड़े हुए हैं. श्रमिकों का कहना है कि तीन अक्टूबर को आखिरी बार वेतन मिला. वर्तमान में कंपनी के अधिकारी वेतन देने से अनाकानी कर रहे हैं. उनका कहना है कि दूतावास व विदेश मंत्रालय को सूचना भेज गई, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. लाखों रुपये कर्ज लेकर विदेश गए लोगों को परिवार के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की सभी विभागों की साइटें बंद हैं और सभी श्रमिकों को कंपनी के परिसर में ही बंद कर रखा गया है. उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. जिंदगी और मौत से जूझ रहा सीकर का युवक...PM मोदी से की मार्मिक अपील

श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी के गेट पर बिजली का तार लगाया गया है, जिसमें करंट दौड़ रहा है. जिससे वे कंपनी से बाहर नहीं निकल सकते हैं. वहीं, जिन श्रमिकों को कंपनी की गाड़ी से बाहर भेजा जा रहा है, उनका कोई अता पता नहीं है. उनके मोबाइल भी बंद आ रहे हैं.

ऐसे में श्रमिकों को शक है कि उनको कंपनी ने मार तो नहीं दिया है. श्रमिकों ने इसके विरोध में कैम्प में हड़ताल कर दिया है और भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें भारत वापस लाया जाए.

फतेहपुर (सीकर). ओमान के शहर मिस्वा में राजस्थान के हजारों श्रमिक फंस गए हैं. ये श्रमिक जिन कंपनियों में काम करते हैं, वो कंपनियां उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं दे रही हैं और न ही उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था है. ऐसे में श्रमिकों ने हड़ताल कर दी है. उन्होंने सरकार से वापस भारत लाने की गुहार लगाई है.

ओमान में फंसे श्रमिकों ने मांगी सरकार से मदद

शेखावाटी के श्रमिकों ने विडियो भेजकर बताया कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनके खाने के लाले पड़े हुए हैं. श्रमिकों का कहना है कि तीन अक्टूबर को आखिरी बार वेतन मिला. वर्तमान में कंपनी के अधिकारी वेतन देने से अनाकानी कर रहे हैं. उनका कहना है कि दूतावास व विदेश मंत्रालय को सूचना भेज गई, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. लाखों रुपये कर्ज लेकर विदेश गए लोगों को परिवार के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की सभी विभागों की साइटें बंद हैं और सभी श्रमिकों को कंपनी के परिसर में ही बंद कर रखा गया है. उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. जिंदगी और मौत से जूझ रहा सीकर का युवक...PM मोदी से की मार्मिक अपील

श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी के गेट पर बिजली का तार लगाया गया है, जिसमें करंट दौड़ रहा है. जिससे वे कंपनी से बाहर नहीं निकल सकते हैं. वहीं, जिन श्रमिकों को कंपनी की गाड़ी से बाहर भेजा जा रहा है, उनका कोई अता पता नहीं है. उनके मोबाइल भी बंद आ रहे हैं.

ऐसे में श्रमिकों को शक है कि उनको कंपनी ने मार तो नहीं दिया है. श्रमिकों ने इसके विरोध में कैम्प में हड़ताल कर दिया है और भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें भारत वापस लाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.