सीकर. कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी को लेकर राजस्थान सरकार का 'जन जागरूकता अभियान' रविवार से शुरू हो गया है. यह अभियान 30 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के उपायों के बारे में बता कर राज्य सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. इसी के तहत सीकर शहर में पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया. इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा पुलिस उपाधीक्षक शहर वन्दिता राणा सहित पुलिस विभाग अन्य लोग मौजूद रहे.
कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को पुलिस प्रशासन की ओर से सीकर शहर में जन जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में मौजूद जिला पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) वन्दिता राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर प्रदेश भर में पुलिस की ओर से जागरूकता रैली निकाली जा रही है. उसी तर्ज पर बुधवार को सीकर शहर में भी कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई है.
वन्दिता राणा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए घर से निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर निकले, सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह ना थूकें, पान, तंबाकू, गुटखा आदि का सेवन सार्वजनिक स्थलों पर ना करें और संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित दो गज की दूरी को बनाए रखें. इन नियमों की पालना ना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- जन जागरूकता अभियान चलाने वाला देश में पहला राज्य राजस्थान हैः खाचरियावास
रैली सीकर कंट्रोल रूम से होकर एस के कॉलेज, कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, जाट बाजार, सूरजपोल गेट, अजमेर बस स्टैंड, दो नंबर डिस्पेंसरी, बजरंग कांटा से होते हुए वापस कंट्रोल रूम पहुंची. रैली में पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए माइक का सहारा लिया. और इस महामारी से निबटने संबंधी जरूरी बातें कही. साथ ही पुलिस के जवान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी लिखी हुईं तख्तियां लेकर चलते हुए नजर आए.