सीकर. 28 जून को रिलीज होने वाली आर्टिकल 15 के विरोध में ब्राह्मण समाज लगातार लामबंद हो रहा है. अब समाज ने चेतावनी दी है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ भी की जाएगी. इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म पर समाज ने रोक लगाने की मांग की है. कुछ दिन पहले भी इसके विरोध में समाज ने ज्ञापन सौंपा था. सोमवार को एक बार फिर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
ब्राह्मण समाज सीकर की ओर से कलेक्टर को केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया. जिसमे अभिनेता आयुष्मान की फ़िल्म आर्टिकल 15 में ब्राह्मण समाज को गलत तरीके से पेश करने की बात कही गई है. समाज का आरोप है कि फिल्म में ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई है. जिससे सर्व ब्राह्मण समाज क्रोधित है. पूरे देश भर में इस फ़िल्म को बैन करने के लिए ज्ञापन दिए जा रहे हैं. ज्ञापन में बताया गया कि ब्राह्मण समाज इस फ़िल्म का पूर्ण तरीके से विरोध करता है यदि 28 तारीख को सिनेमाघरों में फ़िल्म प्रस्तुत की जाएगी तो ब्राह्मण समाज अन्य संगठनों के साथ इसका विरोध करेगा. समाज ने यहां तक चेतावनी दी है कि अगर फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होती है तो वहां पर भी तोड़फोड़ करेंगे.