खंडेला (सीकर). जिले के कावंट-खंडेला मार्ग पर बने अंडरपास में बरसात के दिनों में पानी और कीचड़ भर जाता है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया है, लेकिन उनकी तरफ से अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में अब ग्रामीणों ने बुधवार को इस समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी सुभाष यादव को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीण रंगलाल स्वामी ने बताया कि, कावंट-खंडेला मुख्य मार्ग है, जिसके कारण यहां ज्यादा आवागमन होता है. लेकिन जैसे ही बरसात होती है तो, अंडरपास में पानी और कीचड़ जमा हो जाता है. जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन किचड़ में फंस जाते हैं. वहीं,ग्रामीणों के पास आवागमन का दूसरा रास्ता न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और मजबूर होकर पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ता है. ऐसे में दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. इस वजह से ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन लिखकर बरसात के पानी और किचड़ को अंडरपास से निकालने का स्थाई समाधान करने, अंडरपास पर टीन शेड की व्यवस्था करने और अंडरपास के रखरखाव के लिए कर्मचारियों को पाबंद करने सहित अन्य प्रमुख मांगे रखी हैं.
ग्रामीण महेन्द्र खोखर ने बताया कि, अंडरपास में पानी और किचड़ जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उपखंड अधिकारी से भी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.