खण्डेला (सीकर). जिले के कावट खंडेला मार्ग पर दिन प्रतिदिन श्रीमाधोपुर डिपो की ओर से रोडवेज बसों की संख्या कम की जा रही है. ऐसे में बुधवार को इस रूट पर बसों की कमी को देखते हुए ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने श्रीमाधोपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान ग्रामीणों ने श्रीमाधोपुर का डिपो के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में इस रूट पर 8 बसें संचालित होती थीं. लेकिन, आए दिन इस रूट पर बसों की संख्या कम की जा रही हैं. वर्तमान में तो केवल दो बस ही संचालित हो रही हैं. ऐसे में बसों की कमी से लोगों को मजबूरन निजी बसों से सफर करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि रोडवेज बसों की संख्या कम होने से ग्रामीणों का जिला और तहसील मुख्यालय से जुड़ाव टूट गया है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने श्रीमाधोपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक को भी अवगत करवाया है. साथ ही चेतावनी दी है की यदि 3 दिन में इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.