सीकर. पानीपूरी विक्रेताओं द्वारा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. जिले के नीमकाथाना में पानीपूरी विक्रेताओं द्वारा पैरों से आटा गूथने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने पानीपूरी विक्रेताओं की जांच करने को लेकर भूदोली सरपंच से शिकायत की. इसकी जानकारी मिलने के बाद पानीपूरी विक्रेता फरार हो गए.
वायरल वीडियो में एक युवक कमरे में अपने पैरों से आटा गूथता दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने फैसला लिया कि पानीपूरी बेचने वाले बाहरी लोगों को अब गांव में पानीपूरी बेचने नहीं देंगे. इन पानीपूरी विक्रेताओं की प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है. ये बाहर से आकर सड़क किनारे पानीपूरी के ठेले लगाते हैं और लोगों को पानीपूरी खिलाते हैं.
पढ़ें- जोधपुर : खाकी हुई शर्मसार, 1 क्विंटल 90 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ कांस्टेबल गिरफ्तार
वहीं, भूदोली सरपंच दिनेश जांगिड़ में जानकारी देते हुए बताया कि पैरों से आटा गूंथकर पानीपूरी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचने पर पानीपूरी विक्रेता मौके से फरार हो गए. वहीं ग्रामीणों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि अब बाहरी लोग गांव में पानीपूरी नहीं बेचेंगे. इसके साथ ही पानीपूरी विक्रेताओं को गांव से बाहर निकाल दिया गया है. सरपंच दिनेश जांगिड़ ने मांग की है कि पानीपूरी विक्रेताओं की जांच करवाई जाए.