सीकर. प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंगस्टर को हथियार सप्लाई और पुलिस पर हमले के एक मामले में गिरफ्तार किया है. उसे जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है. गैंगस्टर पर हमले की आशंका को देखते हुए उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.
पढ़ें- Big News : कोटा में पकड़ा गया दाऊद गैंग का गुर्गा दानिश चिकना उर्फ चिकना फंटम
उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेठ को 27 जून 2020 को सदर थाना इलाके में हुई एक फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस फायरिंग में बदमाश विजय भार्गव और उसके साथियों ने शक्ति सिंह को गोली मारी थी. इस दौरान जब सदर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने सदर थानाधिकारी पर भी फायरिंग की थी.
बदमाशों से पूछताछ में यह सामने आया था कि इनको हथियार जेल से राजू ठेठ ने उपलब्ध करवाए थे और पूरे मामले का साजिशकर्ता भी राजू ठेठ है. इस मामले में पुलिस ने अब राजू ठेठ को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
गैंगवार से जुड़ा है बदमाश...आनंदपाल गैंग का सबसे बड़ा विरोधी
कुख्यात बदमाश राजू ठेठ लगभग 23 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और गैंगवार से जुड़ा है. उसकी गैंग की दुश्मनी आनंदपाल गैंग से है. दोनों गिरोह के बीच कई बार फायरिंग और हत्या की वारदातें हो चुकी है. जेल में भी दोनों गिरोह आपस में फायरिंग कर चुके हैं.