फतेहपुर (सीकर). पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए बुधवार को फतेहपुर पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए नामांकन हुआ. इन 34 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 278 और पंच के 368 पदों के लिए 600 फॉर्म जमा हुए.
रिटर्निंग अधिकारी शीलावती मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत पालास में 10, ढांढण में 5, दाडुंडा में 6, खोटिया में 5, ताखलसर में 5, सहनुसर में 7, ठिमोली में 6, तिहावली में 8, ठेडी में 8, कायमसर में 23, गोड़िया बड़ा में 9, हेतमसर में 8, देवास में 15, रोलसाहबसर में 10, हुडेरा में 9, रोसावा में 10, बिरानिया में 7, कारंगा बड़ा में 4, दातरु में 9, बीबीपुर छोटा में 7, बाठोद में 6, नयाबास में 5, हरसावा बड़ा में 3, गारिंडा में 5, अठवास में 9, हिरणा में 6, गांगियासर में 16, बलोद भाकरा में 9, बलोद छोटी में 5, दीनवा लाडखानी में 10, नबीपुरा में 5, बेसवा में 6 और भीचरी में 15 लोगों ने नामांकन किया.
ये भी पढ़ेंः सीकरः ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार, दूसरी बार भी नहीं हुआ नामांकन
शीलावती मीणा ने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच गुरूवार को सुबह दस बजे से की जाएगी. इसके बाद नाम वापसी दोपहर तीन बजे तक और चुनाव चिन्हों का आवंटन भी गुरूवार को होगा. मतदान 10 अक्टूबर को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद ग्राम पंचायत मुयालय पर मतगणना होगी. वहीं, उपसरपंच का चुनाव 11 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है.
धारा 144 की उड़ी धज्जियां..
नामांकन प्रक्रिया के दैरान जिले में लागू धारा 144 का कई गांव पंचायतों में खुला उल्लघंन हुआ. क्षेत्र की माण्डेला ग्राम पंचायत बड़ा में प्रत्याशियों ने जमकर जोर आजमाइस की. ताकत दिखाने के लिए प्रत्याशियों के सर्मथक गाड़ियों में भरकर आए. वहीं, प्रशासन पूरी तरह मूक दर्शक बना रहा.