ETV Bharat / state

सीकर: फतेहपुर में 95 लाख रुपये की लागत से बना जिले का पहला आबकारी थाना, विधायक ने किया लोकार्पण - सीकर में आबकारी थाना

सीकर के फतेहपुर में कोतवाली थाने के पीछे नवनिर्मित आबकारी थाने का शुक्रवार को विधायक हाकम अली खां ने लोकार्पण किया. नवनिर्मित आबकारी थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसकी लागत 95 लाख रूपये आई है.

Fatehpur Sikar News, आबकारी थाने का लोकार्पण
सीकर के फतेहपुर में पहले आबकारी थाने का हुआ लोकार्पण
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 2:21 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कस्बे में कोतवाली थाने के पीछे नवनिर्मित आबकारी थाने का शुक्रवार को विधायक हाकम अली खां ने लोकार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शांति देवी नेहरा ने की. कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी आदराम, सीआई लक्ष्मीनारायण, सरिता वर्मा, रमेश माचरा, राजपूत महासभा के तहसील अध्यक्ष प्रभूसिंह कारंगा, बीडीओ सुनील ढाका बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. अतिथियों ने फीता काटकर व पट्टिका अनावरण करके भवन का लोकार्पण किया. थानाधिकारी रमेश माचरा ने अतिथियों का स्वागत किया.

सीकर के फतेहपुर में पहले आबकारी थाने का हुआ लोकार्पण

पढ़ें: उदयपुर: डॉक्टरों ने की नर्सिंग कर्मी की पिटाई, जमानत पर छूटे डॉक्टर के खिलाफ नर्सिंग कर्मियों ने किया विरोध

इस दौरान विधायक हाकम अली खां ने कहा कि ये अच्छी बात है कि सीकर जिले में आबकारी के पहले थाने का निर्माण फतेहपुर में हुआ है. उन्हेांने कहा कि माफिया पर शिकंजा कसने की जरूरत है. गड़बड़ माफिया करते हैं, लेकिन आम आदमी फंस जाते हैं. ऐसे में ध्यान रखा जाए कि आम आदमी ना फंसे. रेवेन्यू के हिसाब से ये महत्वपूर्ण विभाग है. ऐसे में आप पर जिम्मेदारियां भी ज्यादा हैं. थाना नए भवन में स्थानान्तरित होने पर विधायक ने सभी को शुभकामनाएं दी. इस दौरान रफीक खां, राजेश नेहरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा, आबिद परिहार और कोतवाल उदय सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त

जिले का पहला आबकारी थाना

सीकर जिले में सीकर हेड ऑफिस को अलावा फतेहपुर में बना यह पहला आबकारी थाना है. इसके अलावा जिले में संचालित आबकारी थाने किराये के भवन में चल रहे है. जिला आबकारी अधिकारी आदराम ने बताया कि रेवेन्यू के हिसाब से फतेहपुर जिले का सबसे बड़ा खण्ड है. यहां से दो हाइवे लग रहे है ऐसे में रेवेन्यू लीकेज होने का सबसे ज्यादा खतरा भी यहीं रहता है. ऐेसे में विभाग ने फतेहपुर में थाना बनवाया है.

95 लाख की लागत से बना है थाना

कस्बे में नवनिर्मित आबकारी थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. आबकारी थाने की लागत 95 लाख रूपये आई है. थाने में दो बड़ी हवालात बनाई गई है. दोनों में अटैच शौचालय बनाएं गए है. इसके अलावा इनमें लाइट, पंखे भी लगाएं गए है. हवालात के अलावा माल खाना, मैस, बैरक व कार्यालय इत्यादि का निर्माण किया गया है.

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कस्बे में कोतवाली थाने के पीछे नवनिर्मित आबकारी थाने का शुक्रवार को विधायक हाकम अली खां ने लोकार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शांति देवी नेहरा ने की. कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी आदराम, सीआई लक्ष्मीनारायण, सरिता वर्मा, रमेश माचरा, राजपूत महासभा के तहसील अध्यक्ष प्रभूसिंह कारंगा, बीडीओ सुनील ढाका बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. अतिथियों ने फीता काटकर व पट्टिका अनावरण करके भवन का लोकार्पण किया. थानाधिकारी रमेश माचरा ने अतिथियों का स्वागत किया.

सीकर के फतेहपुर में पहले आबकारी थाने का हुआ लोकार्पण

पढ़ें: उदयपुर: डॉक्टरों ने की नर्सिंग कर्मी की पिटाई, जमानत पर छूटे डॉक्टर के खिलाफ नर्सिंग कर्मियों ने किया विरोध

इस दौरान विधायक हाकम अली खां ने कहा कि ये अच्छी बात है कि सीकर जिले में आबकारी के पहले थाने का निर्माण फतेहपुर में हुआ है. उन्हेांने कहा कि माफिया पर शिकंजा कसने की जरूरत है. गड़बड़ माफिया करते हैं, लेकिन आम आदमी फंस जाते हैं. ऐसे में ध्यान रखा जाए कि आम आदमी ना फंसे. रेवेन्यू के हिसाब से ये महत्वपूर्ण विभाग है. ऐसे में आप पर जिम्मेदारियां भी ज्यादा हैं. थाना नए भवन में स्थानान्तरित होने पर विधायक ने सभी को शुभकामनाएं दी. इस दौरान रफीक खां, राजेश नेहरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा, आबिद परिहार और कोतवाल उदय सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त

जिले का पहला आबकारी थाना

सीकर जिले में सीकर हेड ऑफिस को अलावा फतेहपुर में बना यह पहला आबकारी थाना है. इसके अलावा जिले में संचालित आबकारी थाने किराये के भवन में चल रहे है. जिला आबकारी अधिकारी आदराम ने बताया कि रेवेन्यू के हिसाब से फतेहपुर जिले का सबसे बड़ा खण्ड है. यहां से दो हाइवे लग रहे है ऐसे में रेवेन्यू लीकेज होने का सबसे ज्यादा खतरा भी यहीं रहता है. ऐेसे में विभाग ने फतेहपुर में थाना बनवाया है.

95 लाख की लागत से बना है थाना

कस्बे में नवनिर्मित आबकारी थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. आबकारी थाने की लागत 95 लाख रूपये आई है. थाने में दो बड़ी हवालात बनाई गई है. दोनों में अटैच शौचालय बनाएं गए है. इसके अलावा इनमें लाइट, पंखे भी लगाएं गए है. हवालात के अलावा माल खाना, मैस, बैरक व कार्यालय इत्यादि का निर्माण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.