सीकर. जिले में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है और नववर्ष का आगाज भी जबरदस्त ठंड से हुआ है. जिले में पिछले 5 दिन से तापमान लगातार माइनस में चल रहा है और पारा जमाव बिंदु से ऊपर नहीं आ रहा है.
सीकर के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शुक्रवार सुबह का तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, 1 दिन पहले तापमान -4 डिग्री था और कुछ बढ़ोतरी तो हुई लेकिन तापमान अभी भी माइनस में है. पारा जमाव बिंदु से नीचे होने की वजह से लोगों को ठंड से बड़ी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन इसी तरह तापमान माइनस में रह सकता है और सर्दी का सितम जारी रह सकता है.
यह भी पढ़ें. ईटीवी भारत रियलिटी चेक: न्यू ईयर पर जयपुर पुलिस दिखी पूरी तरह से मुस्तैद
सीकर की तापमान की बात करें तो सोमवार से तापमान लगातार माइनस में है. सोमवार सुबह का तापमान -2.6 डिग्री था. इसके बाद मंगलवार सुबह का तापमान -3.2 डिग्री था. बुधवार को भी तापमान माइनस में रहा और बुधवार सुबह का तापमान -3 डिग्री था और गुरुवार सुबह इस सीजन का सबसे कम तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया था. कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है और फसलों को पाले से बचाने के लिए प्रयास करने के लिए कहा है. स्कूल बंद होने की वजह से इस बार बच्चों को सर्दी से परेशान नहीं होना पड़ रहा है.