सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को सीकर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जयपुर जाते समय डोटासरा अचानक से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यालय में सभी तरह की व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को नसीहत भी दी.
वहीं डोटासरा ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को कहा कि कार्यालय में आने वाले सभी लोगों का काम समय पर पूरा हो.उन्होंने कार्यालय में खराब पड़े आरओ को देख कर अधिकारियों को कहा कि इसे तुरंत ठीक करवाया जाए. जिससे लोगों को पीने का पानी सुलभ हो सके.
कार्यालय परिसर में कमरों की समस्या को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इसके लिए प्रस्ताव भिजवा दिए जाएं. डोटासरा ने कहा कि सीकर मेरा गृह जिला है. यहां पर किसी भी तरह की सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी. अधिकारियों ने भी होने समस्याओं से अवगत करवाया.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को अचानक सीकर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले लोगों के काम समय पर पूरे हो. उन्होंने कार्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.