फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सोहू के नेतृत्व में बुधवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों को पिछले दो वर्षों का फसल बीमा क्लेम दिया जाए, बीमा प्रीमियम जो पोर्टल पर नहीं चढ़ा उनका बीमा पोर्टल पर चढ़ाया जाए. साथ ही स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करने, केंद्र सरकार की ओर से जारी नई कृषि नीति के तहत लाए गए तीनों अध्यादेश वापस लेने को भी कहा गया है.
पढ़ें: गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में धृतराष्ट्र बनकर चुपचाप बैठे हैं : पूर्व केंद्रीय मंत्री
जिसके बाद किसान की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था, राज्य सरकार के चुनावी मेनिफेस्टो के अनुसार किसानों को पूर्ण कर्ज माफ करने, जिन पटवार मंडल में फसल खराब हो गई उनकी स्पेशल गिरदावरी करवाने को लेकर भी अवगत कराया गया है. साथ ही राज्य किसान आयोग का गठन करने की मांग की गई है.
सीकर में वेतन कटौती के विरोध में उतरे कर्मचारी, SDM को सौंपा ज्ञापन...
सीकर जिले के फतेहपुर में राज्य सरकार के कर्मचारियों ने वेतन कटौती के फैसले का विरोध किया और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राज्य सरकार ने पिछले दिनों महीने में एक दिन के वेतन की कटौती का आदेश निकाला था. जिसका प्रदेशभर में विरोध हो रहा है.