सीकर. जिले में राजस्थान पटवार महासंघ की ओर से तय किया गया है कि 20 अक्टूबर तक हर दिन कोई ना कोई कार्यक्रम किया जाएगा. साथ ही उसमें सरकार का विरोध किया जाएगा, जिसमें गांधीवादी तरीके से विरोध किया जाएगा.
राजस्थान पटवार महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे पटवारियों ने सीकर में कच्ची बस्तियों में लोगों को मास्क वितरित कर अपने विरोध-प्रदर्शन को आगे बढ़ाया. पटवार महासंघ की मांग है कि सरकार उनका वेतन विसंगतियों को दूर करें और उन्हें उचित ग्रेड पे का लाभ दिया जाए. इसके अलावा सरकार ने 2018 में पटवार संघ के साथ थे जो समझौता हुआ था.
पढ़ें: CID-CB के पुलिस अधीक्षक कुछ देर में पहुंचेंगे करौली, पुजारी हत्याकांड में शुरू होगी जांच
जिसको अभी तक लागू नहीं किया गया है जिसे जल्द से जल्द लागू किया जाए. साथ ही पटवार महासंघ का कहना है कि 20 अक्टूबर तक उनका आंदोलन गांधीवादी तरीके से चलेगा और हर दिन इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें: अजमेर: किसान कल्याण चौपाल का आयोजन, देवनानी ने कृषि कानूनों के बारे में दी जानकारी
संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 20 अक्टूबर तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उसके बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा. साथ ही समस्त पटवारी हड़ताल पर जाएंगे.