सीकर. देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच काफी जगह से चिकित्सा कर्मियों के इनके पॉजिटिव होने की बात भी सामने आ रही है. प्रदेश में भी कई जगह डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी और लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसको देखते हुए इस खतरे से बचने के लिए जिले में केरला मॉडल का प्रयोग कर कियोस्क बनाया गया है.
जिले के लैब टेक्नीशियन संघ ने सैंपल लेने वालों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिला मुख्यालय पर एक कियोस्क बनाया है. जिससे सैंपल लेने में आसानी होगी और सैंपल लेने वाला भी संक्रमण से बच सकेगा. इस व्यवस्था में ये ध्यान रखा जाएगा कि, सैंपल जांच कराने आए शख्स और स्वास्थ्यकर्मी के बीच किसी तरह का कोई संपर्क न हो. इसमें एक पारदर्शी सतह भी लगाई गई है, जिसके ज़रिए ये सुनिश्चित करने की कोशिश है कि स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह संक्रमित न हों.
पढ़ेंः प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जल्द निकलेगा कोई हलः CM गहलोत
लैब टेक्नीशियन संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुड़ी ने बताया कि, इस तरह के कियोस्क केरल में बनाए गए थे. प्रदेश में सबसे पहले सीकर में ये कियोस्क बनाया गया है. इसमें सैंपल लेने वाले चिकित्सा कर्मियों में संक्रमण फैलने का खतरा बिल्कुल नहीं रहेगा.