सीकर. छात्रसंघ चुनाव के लिए जहां प्रचार चरम पर है. वही चुनाव को लेकर आपस में विवाद की भी खबरे सामने आ रही है. सीकर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में तो छात्राएं ही आपस में भिड़ गई. छात्राओं के बीच जमकर लात घूंसे चले. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक सीकर के श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राएं चुनाव का प्रचार कर रही थी. कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर प्रचार करते वक्त एसएफआई और एबीवीपी की छात्राएं आपस में भिड़ गई. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे के संगठन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः सीकर: मामूली कहासुनी के बाद सिरफिरे ने 3 युवकों को मारा चाकू, एक की मौत
इसके बाद तो मामला और बढ़ गया और आपस में मारपीट तक की नौबत आ गई. इन छात्राओं के बीच में एकबारगी जमकर लात घूंसे चले. कॉलेज में ही मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर बाहर गेट पर पहुंचे. पुलिस ने समझाइश कर छात्राओं को शांत किया. वहीं छात्राओं के झगड़े का वीडियो भी सामने आया है.