सीकर. रींगस-खाटू मार्ग शनिवार को श्याममय हो गया. खाटू में बाबा श्याम के मेले का शनिवार को चौथा दिन है. छुट्टी का दिन होने के कारण आज श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी हो गई. ढोलक और मंजिरे बजाते हुए हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए खाटू पहुंच रहे हैं. 22 फरवरी से शुरु हुआ बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. हाथों मे निशान लिए बाबा श्याम के पदयात्रियों से रींगस-खाटू मार्ग खचाखच भरा नजर आया.
विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लक्खी मेले के चौथे दिन भक्तों के आने का सिलसिला बढ़ने लगा है. खाटू बाबा श्याम के चाहने वाले श्रद्धा भाव से दर्शनों के लिए उमड़ रहे हैं. जिधर देखो बाबा श्याम के भक्त हाथों में निशान लेकर बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं. हर रोज बाबा का विशेष शृंगार किया जा रहा है. खाटू धाम में आस्था और श्रद्धा का ज्वार देखते ही बनता है. हाथों में ध्वज लिए भक्त 'हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा', 'बोलो शीश के दानी की जय', बोलो लखदातार की जय' का उद्घोष करते हुए खाटू नगरी में बाबा श्याम से प्रार्थना करते दिख रहे हैं.
पढ़ें: Lakkhi Mela 2023 Starts: खाटू श्याम बाबा की आरती के साथ ही लक्खी मेले का शुभारंभ
मेले में सुरक्षा को लेकर इस बार कड़े प्रबंध किए गए हैं. खाटू कस्बे को 8 सेक्टर में डिवाइड कर व्यवस्था बनाई गई है. इस बार के मेले में करीब 4000 पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही 1000 स्वयंसेवकों व 1000 से ज्यादा प्राइवेट गार्ड की मदद से सुरक्षा व्यवस्था संभाली जा रही है. पार्किंग से लेकर श्रद्धालुओं के आने जाने के रास्ते सहित सभी पॉइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. अभी निर्धारित प्वाइंटों से ड्रोन कैमरा से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है.