ETV Bharat / state

सीकर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, 2 गिरफ्तार, 80 किलो गांजा जब्त - ETV Bharat Rajasthan news

जयपुर पुलिस आयुक्तालय की CST ने सीकर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया (2 Drug peddlers arrested in Sikar) है. फिलहाल मुख्य आरोपी फरार है.

Jaipur Police Commissionerate Action in Sikar
सीकर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:28 PM IST

जयपुर. सीकर जिले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस आयुक्तालय की CST ने अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 80 किलो से ज्यादा गांजा और एक लग्जरी कर भी जब्त की गई है. फिलहाल एक आरोपी फरार है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त- प्रथम कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है. मुखबिर से सूचना मिली कि हरमाड़ा निवासी बिल्लू सांसी बाहर से गांजा लाकर जयपुर में देता है. सूचना के आधार पर सीकर से जयपुर तक रेकी की गई और जानकारी जुटाई. इसके बाद CST ने सीकर सदर थाने की टीम के साथ कार्रवाई कर हनुमान सांसी और गुड्डू सांसी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके कब्जे से टीम ने 80 किलो 760 ग्राम गांजा और लग्जरी कर को भी जब्त किया है. हालांकि, मुख्य आरोपी बिल्लू मौके से फरार हो गया.

पढ़ें. Dholpur Police in Action : धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 50 अपराधियों को दबोचा

एक फेरे के 15 हजार रुपए लेते हैं हनुमान-गुड्डू : उन्होंने बताया कि आरोपी हनुमान सांसी मूलतः टोंक जिले के हरबावता गांव का रहने वाला है. जबकि गुड्डू सांसी जयपुर जिले के रोलन मालपुरा का रहने वाला है. ये दोनों बिल्लू सांसी के रिश्तेदार हैं और गांजा सप्लाई करने में उसका सहयोग करते हैं. हर एक फेरे के वे बिल्लू से 15 हजार रुपए लेते हैं.

तस्करी करने वाले वाहन को एस्कॉर्ट करता है बिल्लू : पुलिस ने बताया कि बिल्लू सीकर जिले के शौला नैछवा निवासी रामचंद्र जाणी से गांजे की खेप 8 हजार रुपए प्रति किलो की दर से खरीदता है. तस्करी करने वाले वाहन के आगे बिल्लू अपनी कार से एस्कॉर्ट करता हुआ चलता है. वह जयपुर में गांजा 12-13 हजार रुपए किलो की दर पर सप्लाई करता है. वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है.

50 किलो से कम गांजा नहीं देता है रामचंद्र : पुलिस ने बताया कि जिस रामचंद्र से बिल्लू गांजा खरीदता है, वह अंतरराज्यीय गांजा और शराब तस्कर है. वो बड़ी मात्रा में गांजे का स्टॉक रखता है और सप्लायर्स को बेचता है. पड़ताल में सामने आया है कि वह एक खरीदार को 50 किलो से कम गांजा नहीं देता है. वह 2021 में भी गांजा सप्लाई के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उसके खिलाफ शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के 11 मामले दर्ज हैं.

जयपुर. सीकर जिले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस आयुक्तालय की CST ने अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 80 किलो से ज्यादा गांजा और एक लग्जरी कर भी जब्त की गई है. फिलहाल एक आरोपी फरार है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त- प्रथम कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है. मुखबिर से सूचना मिली कि हरमाड़ा निवासी बिल्लू सांसी बाहर से गांजा लाकर जयपुर में देता है. सूचना के आधार पर सीकर से जयपुर तक रेकी की गई और जानकारी जुटाई. इसके बाद CST ने सीकर सदर थाने की टीम के साथ कार्रवाई कर हनुमान सांसी और गुड्डू सांसी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके कब्जे से टीम ने 80 किलो 760 ग्राम गांजा और लग्जरी कर को भी जब्त किया है. हालांकि, मुख्य आरोपी बिल्लू मौके से फरार हो गया.

पढ़ें. Dholpur Police in Action : धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 50 अपराधियों को दबोचा

एक फेरे के 15 हजार रुपए लेते हैं हनुमान-गुड्डू : उन्होंने बताया कि आरोपी हनुमान सांसी मूलतः टोंक जिले के हरबावता गांव का रहने वाला है. जबकि गुड्डू सांसी जयपुर जिले के रोलन मालपुरा का रहने वाला है. ये दोनों बिल्लू सांसी के रिश्तेदार हैं और गांजा सप्लाई करने में उसका सहयोग करते हैं. हर एक फेरे के वे बिल्लू से 15 हजार रुपए लेते हैं.

तस्करी करने वाले वाहन को एस्कॉर्ट करता है बिल्लू : पुलिस ने बताया कि बिल्लू सीकर जिले के शौला नैछवा निवासी रामचंद्र जाणी से गांजे की खेप 8 हजार रुपए प्रति किलो की दर से खरीदता है. तस्करी करने वाले वाहन के आगे बिल्लू अपनी कार से एस्कॉर्ट करता हुआ चलता है. वह जयपुर में गांजा 12-13 हजार रुपए किलो की दर पर सप्लाई करता है. वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है.

50 किलो से कम गांजा नहीं देता है रामचंद्र : पुलिस ने बताया कि जिस रामचंद्र से बिल्लू गांजा खरीदता है, वह अंतरराज्यीय गांजा और शराब तस्कर है. वो बड़ी मात्रा में गांजे का स्टॉक रखता है और सप्लायर्स को बेचता है. पड़ताल में सामने आया है कि वह एक खरीदार को 50 किलो से कम गांजा नहीं देता है. वह 2021 में भी गांजा सप्लाई के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उसके खिलाफ शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के 11 मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.