ETV Bharat / state

सीकरः कुएं में कूदकर वृद्धा ने दी जान, एक महीने से चल रही थी अवसाद में - सीकर न्यूज

सीकर के श्रीमाधोपुर में मऊवाली ढाणी की एक वृद्धा ने गुरुवार को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.

श्रीमाधोपुर न्यूज, श्रीमाधोपुर में महिला की मौत, srimadhopur news, Mauwali Dhani village news
कुए में गिरने से महिला की मौत
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:26 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर में मऊवाली ढाणी के वार्ड तीन में रहने वाली एक 73 वर्षीय वृद्धा ने गुरुवार को अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वृद्धा ने कुए में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि, मृतका सुवा देवी के सबसे छोटे बेटे की बहू करीब एक महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी. उसके बाद से ही सुवा देवी मानसिक अवसाद में चल रही थी.

श्रीमाधोपुर न्यूज, श्रीमाधोपुर में महिला की मौत, srimadhopur news, Mauwali Dhani village news
कुएं में गिरने से महिला की मौत

थानाधिकारी कैलाश चन्द मीणा ने बताया, भारणी ग्राम के पूर्व पंच हरिनारायण सैनी ने सूचना दी थी कि, ढाणी मऊवाली में एक वृद्धा कुएं में गिर गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि, कुएं पर काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी. काफी साल पुराने होने कारण कुएं में पुलिस ने लोरिंग मशीन और रस्से की सहायता से शव को बाहर निकाला.

पढ़ेंः पाक विस्थापितों की सहायता के लिए CM ने दिए आदेश, अब मची श्रेय लेने की होड़

मृतका का पति देबू राम सैनी ने बताया कि, सुवा देवी करीब एक महीने से अवसाद में चल रही थी. वो दोपहर को पड़ोस में जाने के लिए कहकर घर से निकली थी. लेकिन वापस ना आने पर उसे ढूंढा गया तो पता चला कि, वो कुएं में गिर गई है. इधर, परिवार द्वारा लिखित में देने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर में मऊवाली ढाणी के वार्ड तीन में रहने वाली एक 73 वर्षीय वृद्धा ने गुरुवार को अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वृद्धा ने कुए में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि, मृतका सुवा देवी के सबसे छोटे बेटे की बहू करीब एक महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी. उसके बाद से ही सुवा देवी मानसिक अवसाद में चल रही थी.

श्रीमाधोपुर न्यूज, श्रीमाधोपुर में महिला की मौत, srimadhopur news, Mauwali Dhani village news
कुएं में गिरने से महिला की मौत

थानाधिकारी कैलाश चन्द मीणा ने बताया, भारणी ग्राम के पूर्व पंच हरिनारायण सैनी ने सूचना दी थी कि, ढाणी मऊवाली में एक वृद्धा कुएं में गिर गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि, कुएं पर काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी. काफी साल पुराने होने कारण कुएं में पुलिस ने लोरिंग मशीन और रस्से की सहायता से शव को बाहर निकाला.

पढ़ेंः पाक विस्थापितों की सहायता के लिए CM ने दिए आदेश, अब मची श्रेय लेने की होड़

मृतका का पति देबू राम सैनी ने बताया कि, सुवा देवी करीब एक महीने से अवसाद में चल रही थी. वो दोपहर को पड़ोस में जाने के लिए कहकर घर से निकली थी. लेकिन वापस ना आने पर उसे ढूंढा गया तो पता चला कि, वो कुएं में गिर गई है. इधर, परिवार द्वारा लिखित में देने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.