फतेहपुर (सीकर). सीकर में सर्दी का सितम जारी है. इलाके में 3 दिन पारा माइनस में रहने के बाद लगातार दो दिन से कोहरे का कहर जारी है. कड़ाके की ठंड ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है.
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सुबह से ही कोहरा छाया रहा. जिससे आमजन और वाहन चालक दोनों परेशान हैं. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने मैदानी इलाके में सिहरन बढ़ाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते प्रदेश में भी रात के तापमान में लगातार गिरावट होने लगी है.
यह भी पढ़ें. कोल्ड अटैक: जयपुर में रविवार को रही सबसे सर्द रात, 55 साल बाद दिसंबर में प्रचंड ठंड
कड़ाके की ठंड से पशुओं को भी मुश्किल हो रही है. सर्दी का प्रकोप इतना है, कि बाजारों में भी सुबह 11 बजे तक और शाम होते ही सन्नाटा पसरने लग गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.